Cleanliness: भैंसदेही। नगर का नाम आज नगरीय निकायों में पहले पायदान पर है। भैंसदेही को इस ऊंचाई पर लाने के लिए नगर परिषद अध्यक्ष मनीष सोलंकी, उपाध्यक्ष श्रीमती कुसुम सिंह किलेदार की बेहतर कार्य योजना और पूर्व सीएमओ की शानदार कार्यप्रणाली को लोग मानते हैं। वर्तमान सीएमओ रीना राठौर द्वारा भी भैंसदेही में स्वच्छता को लेकर और बेहतर व्यवस्थाएं बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है।
वर्तमान सीएमओ का कहना है कि स्वच्छता की दिशा में बेहतर काम के लिए जनता का सहयोग भी जरूरी है। भैंसदेही के लोग भी जागरूक है और अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। यही कारण है कि भैंसदेही स्वच्छता की दिशा में आने वाले समय में और बेहतर रिजल्ट देगा। इसके लिए सभी संकल्पित है।
पार्षदों की बात करें तो उनका मानना है कि नगर परिषद द्वारा स्वच्छता हो या विकास कार्य हो। बेहतर काम किए जा रहे हैं। पार्षदों का कहना है कि जनता के हित में जिस तरह से एक के बाद एक नगर परिषद द्वारा निर्णय लिए जा रहे हैं। यह आने वाले समय में भैंसदेही को नई दिशा और नई ऊंचाइयों की ओर ले जाएगा।
जनता का सहयोग जरूरी
भैंसदेही नगरीय निकायों में पहले पायदान पर है। इस बार भी स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर काम के लिए नगर परिषद अध्यक्ष मार्गदर्शन और सीएमओ की बेहतर कार्ययोजना से भैंसदेही स्वच्छता की दिशा में नए आयम गढऩे को तैयार है। नगर परिषद अध्यक्ष नीष सोलंकी ने नगर की जनता से अपील करते कहा है कि स्वच्छता को लेकर सभी अपना अमूल्य योगदान नप को दें ताकि वे भैंसदेही को स्वच्छता की दिशा में नई ऊंचाइयों पर ले जा सके। नगर परिषद सीएमओ रीना राठौन का कहना है कि हम पूरी तरह से नगर और शासन की योजनाओं का पात्रों को लाभ दिलाने के लिए संकल्पित है।
Leave a comment