Arrested बैतूल। पुलिस ने चोरी के फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि 3 जनवरी 2025 को फरियादिया करुना देशमुख पति स्व. प्रकाश देशमुख उम्र 64 वर्ष निवासी शांतिनगर गौठाना बैतूल ने थाना कोतवाली बैतूल आकर रिपोर्ट की थी कि उनके सूने मकान में अज्ञात आरोपियों के द्वारा 3 जनवरी 2025 के 1 बजे से 05 बजे के बीच रात में घर में घूसकर नगदी 6000/- रूपये व सोने की अंगूठी एवं मोबाईल फोन चोरी कर ले गया है । रिपोर्ट पर अपराध क्रं. 13/2025 धारा 331(4),305, बीएनएस का कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया ।
वहीं 28 फरवरी 2025 को फरियादी मंगल मूर्ति पिता नाथूरामजी कनाठे उम्र 62 साल निवासी मोती वार्ड गोठी कालोनी वर्धमान अस्पताल के सामने की गली बैतूल ने थाना कोतवाली बैतूल आकर रिपोर्ट किया उनके सूने मकान में अज्ञात आरोपियो के द्वारा 27 फरवरी 2025 की रात में घर मे घुसकर सोना चांदी के जेवर पुराने इस्तमाली व नगदी 13 हजार रुपये की चोरी कर ले गये है। रिपोर्ट पर अपराध क्रं. 244/2025 धारा 331(4),305, बीएनएस का कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया ।
शहर में संपत्ति संबंधित बढते हुये चोरी / नकबजनी के मामलो को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक निश्चल एन. झारिया के द्वारा शहर / कस्बा के थाना प्रभारियो को तलब कर अज्ञात आरोपियो की तलाश पतारसी कर गिरफ्तारी एवं माल मशरूका बरामदगी के निर्देश दिये गये। एएसपी श्रीमती कमला जोशी एवं एसडीओपी बैतूल सुश्री शालिनी परस्ते के मार्ग दर्शन में कोतवाली बैतूल पुलिस टीम ने पूर्व में आरोपी नाबालिग बालक को गिफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया था। प्रकरण के फरार आरोपी फैजू 7 मार्च को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया। कार्यवाही मे भूमिका थाना प्रभारी रविकांत डेहरिया, एसआई पंचम सिंह उईके, एएसआई सुरेश कुमार चौधरी, आरक्षक 56 नितिन चौहान, आरक्षक 369 शिवकुमार की सराहनीय भूमिका रही।
source internet… साभार….
Leave a comment