Cannabis: जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने ट्रेन नंबर 12721 दक्षिण एक्सप्रेस से 25 किलो 550 ग्राम गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत लगभग ₹2.55 लाख आंकी गई है। यह कार्रवाई रेल पुलिस अधीक्षक भोपाल राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देश पर ट्रेनों में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई।
जांच के दौरान, मलकापुर स्टेशन के पास गार्ड ब्रेक से लगे दूसरे जनरल कोच में सीट नंबर 41 और 50 पर रखे दो काले पिट्ठू बैग संदिग्ध पाए गए। यात्रियों से पूछताछ करने पर भी बैग का कोई मालिक सामने नहीं आया। बैतूल स्टेशन पर दोनों बैग उतारे गए, जिनमें से पीली टेप में लिपटा गीला गांजा मिला। मौके पर पंचनामा बनाकर गांजे को जब्त कर लिया गया, और अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
इस कार्रवाई में उप निरीक्षक प्रमोद पाटील, सउनि अन्नीलाल, प्रआर दिलीप रघुवंशी, आरक्षक संदीप जगदेव, आरपीएफ निरीक्षक राजेश बनकर, सउनि दीपक कुमार, आरक्षक नीरज और विनोद बोरखर की अहम भूमिका रही।
यह घटना ट्रेनों में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के बढ़ते मामलों की ओर संकेत करती है, जिससे निपटने के लिए सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं।
Leave a comment