नगर पालिका के सभागृह में किया गया कार्यक्रम
Rally:बैतूल। नगर पालिका ने बैतूल का गौरव दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया और बाइक रैली निकाली। बाइक रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी और नगर पालिका में आकर समाप्त हुई। इसके पश्चात नगर पालिका के सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।

नगर पालिका के राजस्व निरीक्षक सुभाष प्रजापति ने बताया कि बैतूल का गौरव दिवस नगर पालिका ने धूमधाम के साथ मनाया। कार्यक्रम को लेकर भव्य तैयारियां की गई थी। आज दोपहर में नगर पालिका के अधिकारी और कर्मचारियों ने बाइक रैली निकाली जो कि लल्ली चौक होते हुए थाना चौक, कमानी गेट, गणेश चौक, कालेज चौक, नंदी चौक, गंज बस स्टैंड, मैकेनिक चौक, नेहरू पार्क चौक, कारगिल चौक होते, लिंक रोड होते हुए अखाड़ा चौक, ईसाई चौक, मस्जिद चौक से लल्ली चौक से नगर पालिका वापस आई जहां रैली का समापन किया गया।
Leave a comment