Tuesday , 1 July 2025
Home बैतूल आस पास Crime news:आदतन भगोड़ा है अफीम तस्कर गोपाल बंजारा
बैतूल आस पासमध्यप्रदेश

Crime news:आदतन भगोड़ा है अफीम तस्कर गोपाल बंजारा

8 साल पहले पैरोल से हुआ था फरार

बैतूल। राजस्थान पुलिस को चकमा देकर भागने वाला अंतर्राज्जीय अफीम तस्कर गोपाल बंजारा आदतन भगोड़ा है। 8 साल पहले जेल से पैरोल से आने के बाद फरार हो गया था। इस भगोड़े आरोपी को बिना हथकड़ी के लेकर घूमने वाली राजस्थान पुलिस पर अब कई सवाल उठ रहे हैं। बैतूल स्टेशन आने के पहले ही उसके रिश्तेदार उससे मिलने स्टेशन पहुंच गए थे। जिससे संभावना जताई जा रही है कि उसके भागने के लिए पहले से ही योजना तैयार की गई थी। इस मामले में कोतवाली पुलिस जांच कर रही है और राजस्थान के पुलिसकर्मियों से बयान लिए जा रहे हैं।

8 साल से काट रहा था फरारी
अफीम तस्करी के मामले में अंतर्राज्जयीय आरोपी गोपाल बंजारा आदतन भगोड़ा है। सूत्र बताते हैं कि राजस्थान के चित्तौडग़ढ़ जेल से 8 साल पहले 2017 में पैरोल पर बाहर आया था और उसके बाद फरार हो गया था जिसकी पुलिस लगातार तलाश कर रही थी लेकिन राजस्थान पुलिस को यह तस्कर नहीं मिला। 2025 में बैतूल में अफीम के मामले में जब इसका नाम सामने आया तो फरवरी में बैतूल पुलिस ने इसको बड़ी मेहनत से गिरफ्तार किया था और यह बैतूल जेल में था। अप्रैल में बैतूल जेल से इसे राजस्थान के चित्तौडग़ढ़ जेल भेजा गया था। इसको बैतूल जेल वापस लाने के लिए राजस्थान के चार पुलिसकर्मी इसे लेकर आए थे। जिन्हें चकमा देकर यह शातिर बदमाश फरार हो गया।

स्टेशन से लाए थे मोटर साइकिल पर

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राजस्थान पुलिस कस्टडी से भागने वाले तस्कर गोपाल बंजारा को राजस्थान के चित्तौडग़ढ़ पुलिस लाइन में पदस्थ प्रधान आरक्षक मुस्ताक मोहम्मद, आरक्षक रामलाल मीणा, आरक्षण पृथ्वीराज मीणा और आरक्षक राजेश ट्रेन से बैतूल लेकर आए थे। जब इसकी तलाश की जा रही थी तो बैतूल पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो पता चला कि राजस्थान पुलिस उसे स्टेशन से मोटर साइकिल पर लेकर आई थी। यह मोटर साइकिल किसकी थी इसकी जांच की जा रही है।

रिश्तेदार पहुंच गए थे स्टेशन
तस्कर गोपाल बंजारा के भागने को लेकर चर्चा है कि कहीं यह योजनाबद्ध तरीके से तो नहीं हुआ। क्योंकि अपुष्ट सूत्र बता रहे हैं कि गोपाल बंजारा के रिश्तेदार उससे मिलने स्टेशन पहुंच गए थे तो सबसे बड़ा सवाल यही उठता है कि उसके रिश्तेदारों को कैसे पता चला कि पुलिस उसे लेकर बैतूल आ रही है? और दूसरा अस्पताल से भागने के बाद गोपाल इतनी जल्दी लापता कैसे हो गया? क्योकि उसे पूरे शहर में तलाशा जा रहा था। पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है कि उसे भगाने में और भी लोगों का सहयोग रहा है। और वाहन का भी उपयोग किया गया है, हालांकि इन सब तथ्यों का खुलासा उसकी गिरफ्तारी के बाद ही हो सकेगा कि वह कैसे भागा था और कहां पर छिपा था?

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Accident:अंडरब्रिज पर बेकाबू ट्रक ने मचाया कहर

बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल, दो कारें भी चपेट में...

Viral video:बैतूल में पति से बात करने पर बवाल

महिला ने युवती को बीच चौराहे पर पीटा बैतूल:जिले के लल्ली चौक...

Transfer:बैतूल पंचायत सचिवों का हुआ तबादला

जिला पंचायत ने जारी किए आदेश बैतूल। मध्यप्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन...

Transfer:बैतूल जिले में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का स्थानांतरण

प्रभारी मंत्री के अनुमोदन के बाद आदेश जारी बैतूल :जिले के मुख्य...