Master plan: इंदौर/शिलॉन्ग। राजा रघुवंशी हत्याकांड में पुलिस की गिरफ्त में आई पत्नी सोनम रघुवंशी और कथित प्रेमी राज कुशवाह अब एक-दूसरे को ही हत्या का मास्टरमाइंड बता रहे हैं। पुलिस के मुताबिक, शुरुआती पूछताछ में दोनों ने हत्या की साजिश में शामिल होने की बात कबूल की है, लेकिन अब कहानी में मोड़ आ गया है। शिलॉन्ग पुलिस की जांच के अनुसार, आरोपी एक-दूसरे पर आरोप मढ़ने लगे हैं। DIG डेविस एनआर मारक ने बताया कि दोनों से अलग-अलग पूछताछ हो रही है और जल्द ही उनका आमना-सामना कराकर सच सामने लाने की कोशिश की जाएगी।
सोनम-राज समेत पांच आरोपी 8 दिन की रिमांड पर, बयान दर्ज कर रही पुलिस
11 जून को पांचों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस ने 8 दिन की रिमांड हासिल की। अब अलग-अलग पूछताछ में पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि किसने किस भूमिका में काम किया।
DIG मारक के मुताबिक, “हत्या में सभी की संलिप्तता सामने आ चुकी है। अब यह पता लगाया जाना बाकी है कि मुख्य साजिशकर्ता कौन था।”
चार फोन रखती थी सोनम, तीन अब तक गायब
जांच में बड़ा खुलासा ये हुआ है कि हनीमून ट्रिप के दौरान सोनम के पास चार मोबाइल फोन थे। इनमें से केवल एक फोन ही बरामद हुआ है, जबकि बाकी तीन सोनम ने गायब कर दिए हैं। पुलिस का मानना है कि ये फोन इस हत्या की साजिश से जुड़ी अहम कड़ियाँ हैं।
CDR और टेक्निकल एनालिसिस से इन फोनों की पुष्टि हो चुकी है। अब सोनम से पूछताछ कर उन्हें बरामद करने की कोशिश की जा रही है।
मर्डर से पहले होम स्टे में छोड़ गई थी मंगलसूत्र और अंगूठी
22 मई की सुबह शिलॉन्ग के शिपारा होम स्टे में चेकआउट करते समय सोनम जानबूझकर एक बैग छोड़ गई थी।
जब पुलिस ने यह बैग बरामद किया, तो उसमें मंगलसूत्र और सोने की अंगूठी मिली।
जांचकर्ताओं का मानना है कि सोनम ने ये गहने जानबूझकर छोड़े ताकि बाद में पुलिस को गुमराह किया जा सके और हत्या को लूटपाट का रूप दिया जा सके।
पुलिस करेगी हत्या का ‘रीक्रिएशन’, बयान मेल नहीं खा रहे
रिमांड के दौरान पुलिस इन प्रमुख बिंदुओं पर जांच करेगी:
- सभी आरोपियों के बयानों का क्रॉस-वेरिफिकेशन
- सोनम से गायब मोबाइलों की बरामदगी
- सोनम-राज का आमना-सामना
- घटनास्थल पर मर्डर का रीक्रिएशन, ताकि कोर्ट में हत्या की स्थिति स्पष्ट की जा सके
- सुपारी के पैसे और लेन-देन की जानकारी
राज ने आखिरी वक्त पर जाने से किया था इनकार, सोनम ने दबाव डाला
20 मई को इंदौर से शिलॉन्ग जाने के लिए आरोपी राज कुशवाह आखिरी वक्त पर ट्रेन में सवार नहीं हुआ। उसने विशाल चौहान को अपनी सिम दी, जिससे शिलॉन्ग पहुंचकर सोनम से बातचीत होती रही।
विशाल ने पुलिस को बताया कि सोनम ने उस वक्त भी दबाव बनाते हुए कहा था, “प्लान के मुताबिक ही सब होना चाहिए।”
पुलिस को पता चला है कि राजा की हत्या के लिए 50 हजार रुपए की सुपारी दी गई थी, हालांकि इसकी वित्तीय पुष्टि होना बाकी है। पुलिस अब सोनम के अलग-अलग बैंक खातों की जांच में जुटी है।
साभार…
Leave a comment