बच्चे का हाथ हुआ फैक्चर, उंगलियां टूट कर हुई अलग
Explosion: झल्लार। भैसदेही विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत मच्छी प्राथमिक शाला मच्छी में प्राथमिक शाला में अध्यनरत छात्र द्वारा खेल खेल में मोबाइल बैटरी का वायर से जोड़ने के दौरान भयानक विस्फोट होकर हाथ में गंभीर चोट आने से उंगलियां टूट कर फेंका गई।
मामला प्राथमिक शाला मच्छी का है जहां पर स्कूल में के दौरान बच्चे स्कूल से बाहर थे। कक्षा पांचवीं के भावेश पिता सुखनंदन नवडे और दूसरा बालक अलकेश परते स्कूल छुट्टी के दौरान मोबाइल बैटरी को तार से जोड़ने की कोशिश कर रहे थे। स्कूल टीचर सारे स्कूल में थे। मैदान में तार से बैटरी को जोड़ने का प्रयास कर रहे थे तभी अचानक बैटरी में जमकर विस्फोट हो गया। सारे टीचर स्कूल से बाहर आए तो देखा कि भावेश पिता सुखनंदन नवडे का हाथ बहुत बुरी तरह घायल हो गया है और हाथ की उंगलियां दूर जा गिरी हैं। यह दृश्य देखकर तत्काल शिक्षक नखादे ने बच्चे पालक को सूचना देकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झल्लार लाया और उपचार करवाया। बच्चे को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
Leave a comment