तहसील कार्यालय का लोकार्पण, गंज सड़क का किया भूमिपूजन
Bhoomi Pujan: बैतूल। निर्माण कार्यों में क्वालिटी से कम्प्रोमाइज नहीं होना चाहिए। कम्प्रोमाइज करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। जो भी निर्माण कार्य हो रहे हैं उसकी गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिए। सड़क अच्छी बननी चाहिए। उक्त आशय के विचार भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष एवं बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने गंज पर आयोजित सड़क निर्माण के भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किए। श्री खण्डेलवाल ने विकास कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने को लेकर सख्त चेतावनी भी दी है।

2 करोड़ से बनेगी सड़क

गंज में बाबू चौक से तांगा चौक तक लगभग 2 करोड़ रुपए की लागत से सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है। इसके भूमिपूजन कार्यक्रम में श्री खण्डेलवाल ने बताया कि इस सड़क को व्यापारियों की मांग पर न्यू बैतूल तक ले जाया जाएगा। इसमें अतिरिक्त राशि की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह सडक़ दोनों तरफ साढ़े 7-साढ़े 7 मीटर रहेगी। बीच में डिवाइडर और सेंट्रर लाइट लगाई जाएगी। दोनों तरफ नाली बनाई जाएगी। पाथ वे और कवर्ड ड्रेन भी बनाए जाएंगे।
अवैध अड्डों पर हो कार्यवाही
श्री खण्डेलवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने पुलिस को निर्देश दिए हैं कि रात 10 बजे से 12 बजे के बीच सिविल में गश्त कर शराबियों और अपराधियों के अड्डों पर सख्त कार्यवाही करें। शहर में किसी भी तरह की कानून व्यवस्था नहीं बिगडऩी चाहिए। उन्होंने कहा कि गंज थाने को बीएसएनएल आफिस के सामने के मैदान ेमें बनाया जाएगा जिससे गंज वासियों को यह थाना पास में पड़ेगा। इसके अलावा स्टेशन के पास की पुलिस चौकी को भी संचालित किया जाएगा जिससे आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके।
गंज काम्प्लेक्स के लिए है खेद
गंज में बन रहे काम्प्लेक्स में आए व्यवधान के लिए श्री खण्डेलवाल ने खेद व्यक्त करते हुए कहा कि अब यह काम्प्लेक्स जल्द ही पूरा किया जाएगा। काम्प्लेक्स का काम जल्द शुरू किया जाएगा। व्यापारियों को दुकानें आवंटित की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके बचे हुए काम के लिए टैंडर हो गया है, यहां पर ई और एच ब्लाक का कार्य होगा। रामलीला मंच बनाया जाएगा। बेसमेंट में पार्किंग बनाई जाएगी। 18 करोड़ की लागत से इस कार्य का टैंडर स्वीकृत हुआ है और जल्द ही इसका कार्य शुरू किया जाएगा। गंज पर बड़ा आडिटोरियम भी बनाया जाएगा।
केवी से करबला तक बनेगी सड़क
श्री खण्डेलवाल ने अपने संबोधन में बताया कि 29 करोड़ की लागत से केंद्रीय विद्यालय से भाजपा कार्यालय बडोरा होते हुए करबला तक सडक़ बनेगी। यह सडक़ फोरलेन से शहर को जोड़ देगी। इस सडक़ निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यह सडक़ चौड़ी रहेगी और सड़क किनारे के व्यापारियों को व्यवस्थित करने के लिए कांतिशिवा के बाजू में पड़ी सरकारी जमीन पर व्यापारियों का विस्थापन किया जाएगा। शहर में अतिक्रमण नहीं रहेगा लेकिन किसी की रोजी-रोटी भी नहीं छिनेगी। जो भी व्यापारी बैतूल का है और 5 साल से उसका कब्जा है उसे दुकान के लिए जगह दी जाएगी।
यह थे मौजूद
कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष सुधाकर पंवार, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर, शिक्षाविद पं. कांत दीक्षित, अग्रवाल समाज के जिलाध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल, सीए प्रदीप खण्डेलवाल, अब्दुल रहमान, प्रेमशंकर मालवीय, रमेश मिश्रा, श्रीचंद हिराणी, अतीत पंवार, विकास मिश्रा, विकास प्रधान, महेश्वर सिंह चंदेल, बंटी मोटवानी, धीरू शर्मा, केंडू बाबा, सतीष गंफू पाठा, विक्रम वैद्य, कैलाश बंडू माकोड़े, श्रीमती रजनी वर्मा सहित व्यापारीगण, पार्षदगण और गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
संयुक्त तहसील भवन का किया लोकार्पण

6 करोड़ 40 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित संयुक्त तहसील भवन का लोकार्पण बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल, केंद्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास उइके ने किया। इस अवसर पर दोनों जनप्रतिनिधियों ने नवीन भवन में स्थापित कार्यालयों का अवलोकन कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। नवनिर्मित भवन से आमजन को राजस्व सेवाओं का त्वरित और सुगम लाभ मिलेगा। लोकार्पण समारोह में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष एवं राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त मोहन नागर, जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार, उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर, सुधाकर पवार सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया, एसडीएम मकसूद अहमद, तहसीलदार गोवर्धन पाठे समेत अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
कांवड़ यात्रा में शामिल हुए प्रदेशाध्यक्ष

श्री चमत्कारी बालाजी हनुमान मंदिर समिति खंंजनपुर द्वारा निकाली जा रही कांवड़ यात्रा का भाजपा नेता सुनील शर्मा, राकेश शर्मा रक्कू, एवं साथियों द्वारा शर्मा फ्यूल प्वाइंट पर भव्य स्वागत कर स्वल्पाहार कराया। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, बैतूल जिला भाजपा अध्यक्ष सुधाकर पवार, बैतूल नपा अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बारस्कर, नवीन तातेड़ सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक जन एवं शिव भक्त उपस्थित रहे।
बैतूल स्पोर्ट्स की राजधानी बने: खण्डेलवाल
बैतूल प्रवास के दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। इस दौरान वे अधिकारियों के साथ लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम पहुंचे और उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी खेलों के लिए बैतूल में बेहतर व्यवस्था हो इसके लिए कार्य किए जाएं। उन्होंने कहा कि बैतूल स्पोट्र्स की राजधानी बने। इसके लिए लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम का विस्तारीकरण किया जाए। रेस्ट हाऊस की जमीन ग्राऊंड में शामिल की जाए। पुलिस ग्राऊंड में 100 मीटर फास्ट ट्रैक बनाया जाए, लाईटिंग की व्यवस्था की जाए और दीवारें ऊंची की जाएं। इसके अलावा हॉकी ग्राऊंड का भी विस्तारीकरण किया जाए। इसके बाजू में पड़ी खाली जमीन और नेहरू युवा केंद्र की जमीन का उपयोग करते हुए यहां पर इंडोर स्टेडियम बनाया जाए जिसमें सभी खेलों के लिए व्यवस्था हो।
Leave a comment