Viral: कांकेर। जिले मुख्यालय और आसपास के गांवों में भालू, तेंदुआ, हाथी और अजगर जैसे जंगली जानवरों की मौजूदगी लगातार दर्ज हो रही है। इसी कड़ी में शहर से सटे ग्राम सिंगारभाट पुलिस लाइन में एक हैरान कर देने वाला नजारा देखने को मिला। बीती रात एक भालू वहां बने शिव मंदिर में पहुंचा और दो पैरों पर खड़ा होकर मंदिर की घंटी बजाने लगा।
स्थानीय लोगों ने इस दृश्य का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि भालू मंदिर में घंटी बजाते हुए नजर आ रहा है। हालांकि आसपास मौजूद लोगों की आवाज सुनकर वह वहां से चला गया। राहत की बात यह रही कि भालू ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया।
वन विभाग की अपील
कांकेर जिले के डीएफओ रौनक गोयल ने बताया कि क्षेत्र में भालू की आवाजाही की सूचना मिली है। लोगों को सतर्क रहने और जंगली जानवरों के करीब न जाने की सलाह दी गई है।
चमत्कारी मंदिर का किस्सा
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के घूंचापाली गांव के पास स्थित चंडी देवी मंदिर भालुओं की आस्था के लिए भी प्रसिद्ध है। यहां हर शाम एक मादा भालू अपने दो शावकों के साथ मंदिर आती है, आरती में शामिल होती है, प्रसाद ग्रहण करती है और फिर जंगल लौट जाती है। इस अनोखी परंपरा को देखने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु और पर्यटक आते हैं।
प्रकृति और आस्था का संगम
कांकेर और महासमुंद की ये घटनाएं दिखाती हैं कि इंसान और जंगली जीवों के बीच सहअस्तित्व की अनोखी झलक अब भी जीवित है। हालांकि वन विभाग लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि ऐसी घटनाओं में उत्सुकता दिखाने के बजाय सतर्कता बरतें, ताकि किसी अप्रिय हादसे से बचा जा सके।
साभार…
Leave a comment