Worship: खेड़ीसावलीगढ़। जिला मुख्यालय के समीप खेड़ी ताप्ती घाट पर आज ऋषि पंचमी के अवसर पर अल सुबह से ही महिलाओं की अपार भीड़ देखी गई। ऋ षि पंचमी के पावन पर्व पर बड़ी संख्या में महिलाओं ने ताप्ती स्नान कर विधिवत पंडितों से पोथी श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित किया। प्रति वर्ष की तरह ताप्ती घाट पर इस वर्ष महिलाओं की अधिक भीड़ के कारण प्रशासन भी सख्त था।
सुरक्षा व्यस्था के लिए महिला पुलिस कर्मी तथा एसडीआरएफ तैनात थी। बताया जाता है कि बारालिंग पर भी करीब 5 हजार से भी ज्यादा महिलाओं ने स्नान किया।
स्नान कर महिलाओं ने किया सप्त ऋषियों का किया पूजन
ऋ षि पंचमी के पावन पर्व पर पवित्र नगरी स्थित ताप्ती तट पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान महिलाओं ने स्नान कर सप्त ऋ षियों का पूजन किया वहीं मंदिरों में जगह-जगह कथा का आयोजन किया गया। ताप्ती तट पर सुबह 4:00 बजे से ही श्रद्धालुओं का पहुंचना प्रारंभ हो गया जिसमें बैतूल जिला छिंदवाड़ा जिला सिवनी जिला सहित महाराष्ट्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पवित्र नगरी पहुंचे एवं पवित्र नदी ताप्ती में स्नान करके पूर्ण लाभ कमाया। मान्यताओं के अनुसार ऋ षि पंचमी के पावन पर्व पर पवित्र नदियों में स्नान करना पुण्य फलदाई माना जाता है इसलिए पवित्र नदी में स्नान करके श्रद्धालु पुण्य फल की प्राप्ति करते हैं।
ऋ षि पंचमी पर विशेष रूप से महिलाओं द्वारा पूजन एवं कथा कर सप्त ऋ षियों के दर्शन किए जाते हैं। नगर के ताप्ती सरोवर स्थित सप्त ऋ षि टापू पर इस पावन अवसर पर सप्तर्षियों के दर्शन करने भारी भीड़ उमड़ी तथा सुबह से लेकर शाम तक पवित्र नगरी में श्रद्धालुओं का आगमन जारी रहा। ऋ षि पंचमी पर नगर में प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं इसके दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था पुलिस द्वारा की गई वही नगर पालिका द्वारा ताप्ती तट पर व्यवस्थाएं बनाई गई। ताप्ती सरोवर लबला भरा होने से नगर पालिका द्वारा सतर्कता के लिए अनाउंसमेंट कराया जाता रहा ताकि श्रद्धालु पूर्ण सुरक्षा एवं सतर्कता से स्नान ध्यान कर सकें।
Leave a comment