Swearing-in: नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज राष्ट्रपति भवन में सी.पी. राधाकृष्णन को देश के 15वें उपराष्ट्रपति पद की शपथ दिलाएंगी। राधाकृष्णन ने शपथ ग्रहण से पहले गुरुवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल पद से इस्तीफा दे दिया था।
भारी मतों से जीते चुनाव
9 सितंबर को हुए उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन को 452 वोट मिले, जबकि इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट ही हासिल हो सके। इस तरह राधाकृष्णन ने 152 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की।
चुनाव में क्रॉस वोटिंग भी देखने को मिली। माना जा रहा है कि इंडिया ब्लॉक के 10 से अधिक सांसदों ने राधाकृष्णन के पक्ष में मतदान किया।
नेताओं से मुलाकात
चुनाव में जीत हासिल करने के बाद राधाकृष्णन ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया। शाह ने उन्हें बधाई दी। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति से भेंट कर शुभकामनाएँ दीं।
साभार…
Leave a comment