Crop ruined: खेड़ी सांवलीगढ़। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अन्नदाता किसान बड़े परेशान है। मौसम की मार से फसलें बर्बाद हो गई है। वही किसानों की माली हालत नाजुक है बस उनकी निगाहे सरकार की ओर टकटकी लगाए है कि विधि पूर्वक खेतों में लगी फसलों का ईमानदारी से सर्वे करें जिससे किसान अपनी आगामी फसल की सुकून से तैयारी कर सके।

किसान गणपति ने बताया कि उन्होंने सोयाबीन की फसल के साथ मक्का बोवनी की थी लेकिन मौसम ने ऐसे करवट बदली कि सोयाबीन पूरी बर्बाद हो गई और मक्का भी बरसात से खेतों में ही खराब हो रही है। बेमौसम बरसात से भुट्टे भी किसान घर नहीं ले पाए और अंकुरित हो गए है। किसानों को बहुत नुकसान उठाना पड़ रहा है।
Leave a comment