CM ने 31वीं किस्त जारी की
Plan: छतरपुर/भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 9 दिसंबर 2025 को छतरपुर जिले के राजनगर से रिमोट बटन दबाकर लाडली बहना योजना की 31वीं किस्त जारी कर दी। इसके साथ प्रदेश की 1.26 करोड़ लाभार्थी महिलाओं के बैंक खातों में 1,500-1,500 रुपये ट्रांसफर कर दिए गए हैं। राज्य सरकार ने इस बार कुल 1,857 करोड़ रुपये वहीनों के खातों में भेजे।
मुख्य बिंदु
- सरकार ने हाल ही में मासिक किस्त को 1,250 रुपये से बढ़ाकर 1,500 रुपये कर दिया था।
- योजना के तहत लाभ केवल विवाहित, विधवा और तलाकशुदा महिलाओं को मिलता है; अविवाहित महिलाएं अभी पात्र नहीं हैं।
- इस किस्त के साथ अब तक कई महीनों की किश्तें जारी की जा चुकी हैं — यह 31वीं किस्त है।
अपने भुगतान का स्टेटस ऐसे चेक करें
- लाडली बहना योजना के आधिकारिक पोर्टल पर जाएँ।
- ‘आवेदन एवं भुगतान की स्थिति’ विकल्प चुनें।
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या समग्र आईडी भरें।
- कैप्चा दर्ज कर ओटीपी भेजें पर क्लिक करें।
- मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करते ही भुगतान की पूरी जानकारी स्क्रीन पर दिख जाएगी।
ई-केवाईसी कैसे पूरा करें
- पोर्टल पर उपलब्ध ई-केवाईसी विकल्प चुनें।
- समग्र आईडी और आधार नंबर दर्ज करें।
- पोर्टल के निर्देशों का पालन करते हुए ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी करें।
यदि आप चाहती/चाहते हैं तो मैं यह भी तैयार कर सकता/सकती हूँ —
- 🔹 एक छोटा SMS/WhatsApp नोटिफिकेशन टेम्पलेट beneficiaries के लिए
- 🔹 सोशल मीडिया पोस्ट (Facebook/ X/Instagram) के लिए कैप्शन और इमेज टेक्स्ट
- 🔹 टीवी/रेडियो बुलेटिन के लिए 20–30 सेकंड का स्क्रिप्ट
- साभार…
Leave a comment