प्रदेश के अन्य जिलों में ट्रेनों के स्टापेज पर हो रहे आदेश
बैतूलवाणी एक्सपोज
Betulwani Exposed: बैतूल। पहली बार केंद्र की किसी सरकार में बैतूल के स्थानीय सांसद को प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है। इसके बावजूद केंद्र के रेलवे मंत्रालय की बैतूल की रेलवे से संबंधित समस्याओं को लेकर नजरें इनायत नहीं हो पा रही हैं। वहीं प्रदेश के दूसरे सांसद और केंद्रीय मंत्री अपने-अपने जिलों में छोटे-छोटे स्टेशनों पर ट्रेनों के स्टापेज के आर्डर करवा ले रहे हैं। ये बैतूल की बदनसीबी है कि यहां पर जिन ट्रेनों का स्टापेज था वो तो खत्म हुआ है ही इसके अलावा दादाधाम जैसी ट्रेनों भी बंद कर दी गई है।
शिवराज ने रूकवाई कई ट्रेनें

विदिशा-रायसेन के सांसद और वर्तमान में केंद्र सरकार में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में अपने संसदीय क्षेत्र विदिशा एवं रायसेन जिले के कई छोटे-छोटे स्टेशनों के सुपरफास्ट ट्रेनों तक के स्टापेज के आदेश करवा दिए हैं। इनमें यशवंत हजरत निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का विदिशा रेलवे स्टेशन पर, चैन्नई सेंट्रल वैष्णोदेवी कटरा अंडमान एक्सप्रेस का सांची रेलवे स्टेशन पर एवं भोपाल बिलासपुर एक्सप्रेस का दीवानगंज स्टेशन पर स्टापेज करवाया है। दीवानगंज बहुत छोटा स्टेशन है यहां की आबादी कुछ हजारों में है। इन स्टापेजों का भव्य कार्यक्रम गत दिवस विदिशा रेलवे स्टेशन पर संपन्न हुआ। जिसमें स्वयं केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान उपस्थित रहे।
खण्डवा सांसद 1 साल में करवा चुके हैं 8 ट्रेनों का स्टापेज

खण्डवा संसदीय क्षेत्र के सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल पिछले एक वर्ष में 8 ट्रेनों का अपने संसदीय क्षेत्र में स्टापेज करवा चुके हैं ताकि यात्रियों को सफर करने में आसानी हो सके। श्री पाटिल ने जिन ट्रेनों के स्टापेज करवाए हैं उनमें 112167/68 लोकमान्य तिलक बनारस एक्सप्रेस, 19483/84 अहमदाबाद बरौनी एक्सप्रेस, 22967/68 अहमदाबाद प्रयागराज एक्सप्रेस,12719/20 जयपुर हैदराबाद एक्सप्रेस साप्ताहिक, 19483/84 अहमदाबाद बरौनी एक्सप्रेस, 12171/72 लोकमान्य तिलक हरिद्वार एक्सप्रेस, 312751/52 हुजूर साहेब नांदेड़ जम्मू एक्सप्रेस शामिल है।
होशंगाबाद-नरसिंहपुर सांसद ने रूकवाई ट्रेनें

नर्मदापुरम-नरसिंहपुर के सांसद दर्शन सिंह भी अपने क्षेत्रवासियों को ट्रेन की सुविधा दिलाने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। उनके द्वारा जहां वंदे भारत जैसी महत्वपूर्ण ट्रेन का स्टापेज दिलाया गया जिससे नर्मदापुरम वालों को इंदौर और नागपुर जाने में बहुत सुविधा हो गई है। इसी तरह से लोकसभा क्षेत्र के बनखेड़ी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन 11464/63 के स्टापेज का प्रावधान किया गया जिसको लेकर क्षेत्र की जनता ने प्रधानमंत्री, रेलमंत्री और सांसद का आभार व्यक्त किया है। दर्शन सिंह पहली बार के सांसद हैं।
बैतूल में बरसों से हो रही मांग

बैतूल जिले के चारों तरफ के जिलों में 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद वहां के सांसदों ने अपनी ताकत दिखाते हुए अपने-अपने क्षेत्र में विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर कई ट्रेनों के स्टापेज दिलवाए लेकिन बैतूल में केंद्रीय मंत्री होने के बावजूद बैतूल कोई सुनवाई नहीं हो रही है। बैतूल संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत बैतूल, हरदा जिला और खण्डवा जिले का हरसूद शामिल है। बैतूल जिले में मुलताई, आमला, घोड़ाडोंगरी, बरबटपुर, मगरडोह स्टेशनों पर अलग-अलग ट्रेनों के स्टापेज के लिए वर्षों से स्थानीय लोग एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मंाग करते आ रहे हैं। लेकिन इन मांगों का पूर्ण होना तो दूर रूकने वाली कई ट्रेनों का स्टापेज खत्म हो गया है। जबकि बैतूल के वर्तमान सांसद डीडी उइके भी पिछले 2 वर्षों से केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री पद संभाल रहे हैं। कुछ समय पहले हुई तेलंगाना एक्सप्रेस के बैतूल स्टापेज के लिए भी व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों ने आवाज बुलंद की थी लेकिन उस पर भी कुछ नहीं हुआ। वहीं दादा एक्सप्रेस एक ऐसी ट्रेन थी जो कि बैतूल से मुम्बई लाइन की ओर जाती थी लेकिन इसे भी बंद कर दिया गया है।
Leave a comment