Monday , 17 March 2025
Home Uncategorized Accident: बैतूल ऑयल मिल हादसा: टैंक में मिले दो कर्मचारियों के शव
Uncategorized

Accident: बैतूल ऑयल मिल हादसा: टैंक में मिले दो कर्मचारियों के शव

बैतूल ऑयल मिल हादसा: टैंक में

पुलिस-एसडीईआरएफ की टीम ने की शव निकालने की कार्यवाही

Accident: बैतूल। जिले की एकमात्र बैतूल ऑयल मिल के (वॉटर ट्रीटमेंट) टैंक में शनिवार-रविवार की रात्रि में दो कर्मचारियों की मौत हो गई। दोनों के शव टैंक में मिलने से हडक़म्प मच गया था। तत्काल इसकी सूचना फैक्ट्री प्रबंधन ने पुलिस और परिजनों को दी जिसके बाद पुलिस और एसडीईआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों कर्मचारियों के शव बाहर निकालकर मर्चुरी पहुंचाया जहां से आज पीएम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
एसडीओपी शालिनी परस्ते ने बताया कि जिन कर्मचारियों के टैंक में शव मिले हैं उनमें कैलाश पानकर पिता भीमराव पानकर उम्र 53 वर्ष, निवासी कंपनी गार्डन, बैतूल एवं दयाराम नरवरे पिता मुन्ना नरवरे) उम्र 56 वर्ष, निवासी रामनगर गंज, बैतूल शामिल है। उन्होंने बताया कि बैतूल ऑयल लिमिटेड के टैंक में दो कर्मचारियों के शव मिलने की सूचना पर पुलिस टीम और एसडीईआरएफ की टीम मौके पर पहुंची थी और दोनों शवों निकालने की कार्यवाही की गई। एसडीओपी शालिनी परस्ते ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।


दूसरी शिफ्ट के कर्मचारियों ने देखे शव


बैतूल ऑयल मिल के मैनेजर अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि दयाराम नरवरे और कैलाश पानकर मशीन ऑपरेट करने का काम करते थे। बीती रात उन्हें कर्मचारियों ने दोनों के दिखाई न देने की सूचना दी। कर्मचारियों की तलाश करने पर उन्हें टैंक के अंदर पड़ा देखा तब हादसे की जानकारी सामने आई।


दो माह में एक बार की जाती है टैंक की सफाई


श्री मिश्रा ने बताया कि टैंक की सफाई हर दो माह में एक बार की जाती है। रात की शिफ्ट (4 बजे से 12 बजे) के दौरान कैलाश पानकर और दयाराम नरवरे टैंक की सफाई के लिए उतरे थे। 12 बजे जब उनकी ड्यूटी समाप्त हुई और दूसरी शिफ्ट के कर्मचारी ड्यूटी के लिए पहुंचे तो उन्हें टैंक के अंदर दोनों मजदूर पड़े मिले। उन्होंने कंपनी के जिम्मेदारों को तत्काल सूचित किया। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Gold: सोना-चांदी के दाम आसमान पर!

Gold: नई दिल्ली ।आज सोमवार (17 मार्च) को सोना और चांदी ऑल...

Campaign: इन किसानों के खेतों तक नहीं पहुंच पाई बिजली

खेतों के बीच लगे हैं कई हाईटेंशन लाइन के पोल Campaign: बैतूल।...

Jobs: मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरियों की बहार!

Jobs: भोपाल/राजगढ़: राज्य सरकार ने 61,000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर...

Proceeding: ट्रैफिक पुलिस ने की चालानी कार्यवाही

Proceeding:बैतूल। जिला मुख्यालय के समीप स्थित ग्राम चिखलार और सोना घाटी में...