एमपीईबी जीन मे कार्यरत युवक की घर वापसी के दौरान पेड़ से टकराई बाईक
चिचोली(आनंद राठौर):बीती रात नसीराबाद बीघवा मार्ग के बीच पेड़ से बाइक टकराने के चलते एक आउटसोर्स बिजली कर्मचारियों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक युवक वीरपुर का रहने वाला था और मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी जीन मे आउटसोर्स कर्मचारी के रूप में पदस्थ था।

रात 10:30 के आसपास ड्यूटी खत्म होने के बाद युवक अपने घर वीरपुर जाने के लिए निकला था,लेकिन वह रात को घर नहीं पहुंचा।सुबह 9 बजे के आसपास नसीराबाद के निकट मार्ग के साईड मे युवक का शव एवं बाइक पड़ी दिखाई दी। इसके बाद इसकी सूचना हंड्रेड डायल एवं थाना पुलिस को दी गई।
मृतक युवक की पहचान सुरेंद्र पिता सखाराम यादव निवासी वीरपुर के रूप में हुई है।थाना पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम करते हुए दोपहर के दौरान युवक के शव का पीएम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है।
Leave a comment