Thursday , 11 December 2025
Home Uncategorized Alert: एमपी में बुधवार को तेज बारिश का अलर्ट नहीं, 28 अगस्त से नया सिस्टम देगा जोर
Uncategorized

Alert: एमपी में बुधवार को तेज बारिश का अलर्ट नहीं, 28 अगस्त से नया सिस्टम देगा जोर

एमपी में बुधवार को तेज बारिश का अलर्ट

Alert: भोपाल। मध्यप्रदेश में फिलहाल मौसम कुछ थमा हुआ है। बुधवार को प्रदेश के किसी भी जिले में तेज बारिश का अलर्ट नहीं है। मौसम विभाग का कहना है कि 28 अगस्त से नया सिस्टम एक्टिव होगा, जिसके बाद राज्य के दक्षिणी हिस्सों में एक बार फिर भारी बारिश का दौर शुरू हो सकता है।

नदी में बहा युवक

नरसिंहपुर जिले के किसानी वार्ड निवासी 45 वर्षीय गुड्डू जाट उर्फ अंबानी बुधवार सुबह सिंगरी नदी पार करने के प्रयास में बह गया। लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह पुलिया पार करने पर अड़ गया। तेज बहाव में बहने के बाद पुलिस, होमगार्ड और एसडीईआरएफ की टीमें तलाश में जुटी हैं।

बांधों से छोड़ा गया पानी

इससे पहले मंगलवार को रतलाम में तेज बारिश से सड़कों और चौराहों पर पानी भर गया था। मंदसौर में शिवना नदी उफान पर रही। जबलपुर के बरगी डैम के 9 और नर्मदापुरम के तवा बांध के 3 गेट खोलकर पानी छोड़ा गया।

17 जिलों में बरसी बारिश

पिछले 24 घंटों में प्रदेश के 17 से अधिक जिलों में बारिश हुई। गुना में सबसे ज्यादा 2 इंच, बालाघाट के मलाजखंड में 1.6 इंच, रतलाम में 1 इंच पानी दर्ज हुआ। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, शाजापुर, सीहोर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, शिवपुरी, उमरिया, दमोह, खंडवा, छतरपुर, नर्मदापुरम और सिवनी समेत अन्य जिलों में भी हल्की बारिश दर्ज की गई।

मौसम विभाग का अनुमान

सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के मुताबिक, वर्तमान में मानसून ट्रफ प्रदेश से दूर खिसक गई है, इसलिए बुधवार को तेज बारिश नहीं होगी। 28 अगस्त से लो प्रेशर एरिया की एक्टिविटी बढ़ने की संभावना है, जिससे बारिश दोबारा तेज हो सकती है।

बारिश का कोटा लगभग पूरा

इस बार 16 जून को मानसून की आमद के बाद से प्रदेश में अब तक 35.6 इंच बारिश हो चुकी है। सामान्यत: इस अवधि तक 29 इंच बारिश होती है, यानी 6.6 इंच ज्यादा पानी गिरा है। प्रदेश की औसत सामान्य बारिश 37 इंच मानी जाती है। इस हिसाब से 96% बारिश का कोटा पूरा हो चुका है। सिर्फ 1.4 इंच और बारिश होते ही इस सीजन में लक्ष्य पूरा हो जाएगा। पिछली बार 44 इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई थी।

साभार… 

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Compelled: अतिथि शिक्षकों को 4 माह से नहीं मिला वेतन

आर्थिक परेशानियों का सामना करने को है मजबूर Compelled: भीमपुर। श्याम आर्य/...

World Heritage: यूनेस्को ने दिवाली को विश्व धरोहर की घोषित

मोदी बोले- दिवाली हमारी सभ्यता की आत्मा World Heritage: नई दिल्ली(ई-न्यूज)।भारत की...

Arrested: अश्लील वीडियो वायरल मामले में आरोपी गिरफ्तार

पास्को एक्ट और लव जिहाद का प्रकरण दर्ज करने की मांग हिन्दू...

New road: 4 किमी. नई सड़क बनने से कम होगी 20 किमी. की दूरी

आवरिया-ठानी-बेलोड़ के बीच 4 किमी नई सड़क बनाने की मांगआमला-सारणी की दूरी...