मध्यप्रदेश में Coldrif से 25 बच्चों की मौत
Alert: नई दिल्ली / भोपाल। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने सोमवार को भारत में बनी तीन कफ सिरप को लेकर गंभीर चेतावनी जारी की है। इनमें श्रीसन फार्मास्यूटिकल की कोल्ड्रिफ (Coldrif), रेडनेक्स फार्मास्यूटिकल्स की रेस्पिफ्रेश टीआर (Respifresh TR) और शेप फार्मा की रीलाइफ (Relife) शामिल हैं।
WHO ने कहा कि इन दवाओं में मिलावट पाई गई है, जो गंभीर बीमारी या मौत का कारण बन सकती है। संगठन ने दुनियाभर के देशों से अपील की है कि अगर ये सिरप उनके यहां बिक रहे हों तो तुरंत जानकारी दें।
🔴 मध्यप्रदेश में 25 बच्चों की मौत
कोल्ड्रिफ वही सिरप है, जिससे मध्यप्रदेश में सितंबर से अब तक 5 साल से कम उम्र के 25 बच्चों की मौत हो चुकी है। जांच में सामने आया कि सिरप में डाइएथिलीन ग्लाइकॉल (DEG) की मात्रा तय सीमा से 500 गुना ज्यादा थी। यह जहरीला रसायन किडनी को नुकसान पहुंचाता है।
⚖️ कंपनी का लाइसेंस रद्द, मालिक गिरफ्तार
तमिलनाडु के कांचीपुरम में स्थित श्रीसन फार्मास्यूटिकल कंपनी को कोल्ड्रिफ सिरप बनाने का लाइसेंस मिला था।
राज्य के ड्रग कंट्रोल विभाग ने सोमवार को कंपनी का लाइसेंस रद्द कर उसे स्थायी रूप से बंद कर दिया।
कंपनी के मालिक रंगनाथन गोविंदन (75) को 9 अक्टूबर को चेन्नई से गिरफ्तार किया गया था।
मध्यप्रदेश पुलिस की एसआईटी ने उन्हें पकड़ा और कोर्ट ने 20 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड पर भेजा है।
🧪 जांच में निकला जहरीला रसायन
चेन्नई की सरकारी लैब में कोल्ड्रिफ के सैंपल की जांच में पता चला कि सिरप में 48.6% w/v DEG मौजूद था।
कंपनी ने नॉन-फार्माकॉपिया ग्रेड प्रोपीलीन ग्लाइकॉल का इस्तेमाल किया था।
सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (CDSCO) के मुताबिक, कंपनी मात्र 2000 वर्ग फीट की छोटी फैक्ट्री में दवा बना रही थी, जहां गुणवत्ता मानकों का गंभीर उल्लंघन हुआ।
🏥 केंद्र सरकार की एडवाइजरी
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 3 अक्टूबर को देशभर में एडवाइजरी जारी कर कहा है कि
- 2 साल से कम उम्र के बच्चों को कफ सिरप न दिया जाए।
- 5 साल से कम उम्र के बच्चों को दवा बेहद सावधानी से दी जाए।
🌍 WHO की वैश्विक अपील
WHO ने भारत से पूछा था कि क्या ये जहरीली दवाएं विदेशों में भी निर्यात की गई थीं।
भारत की दवा नियामक संस्था CDSCO ने कहा कि किसी भी जहरीले सिरप का निर्यात नहीं हुआ और अवैध सप्लाई के सबूत नहीं मिले।
फिर भी WHO ने सभी देशों से सतर्क रहने और ऐसी किसी दवा के मिलने पर तुरंत रिपोर्ट देने को कहा है।
साभार …
Leave a comment