युवक पर किए घाव से निकल गई हैं अंतड़ियाँ
बैतूल। बीती रात रेलवे स्टेशन के पास हुए जानलेवा हमले के आरोपी को गंज पुलिस ने कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर प्रभावी कार्यवाही की गई है।
चाकू से किया था वार
पुलिस ने बताया कि पीडि़त देवेंद्र अदमाने रात करीब 11 बजे रामनगर स्थित रेलवे स्टेशन के पास घूम रहा था, तभी राहुल उर्फ अभिषेक वरवड़े ने पुरानी रंजिश के चलते चाकू से उसके पेट और पीठ पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
पुलिसने किया गिरफ्तार
गंज पुलिस ने देवेंद्र की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 65/25 धारा 296, 109 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बैतूल द्वारा तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी बैतूल के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राहुल को उसके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया तथा घटना में प्रयुक्त चाकू को जप्त किया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
टीम की सराहनीय भूमिका
आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी गंज अरविंद कुमरे, उपनिरीक्षक इरफान कुरैशी, एएसआई के एल सल्लाम, एएसआई जीपी बिल्लौरे, एएसआई राममूरत, प्रधान आरक्षक मयूर, आरक्षक मंतराम, आरक्षक अनिरुद्ध, आरक्षक दीपक एवं आरक्षक शिवशंकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
एसपी ने की अपील
पुलिस अधीक्षक, बैतूल ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी आपराधिक घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने आश्वस्त किया कि बैतूल पुलिस अपराधों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने एवं नागरिकों की सुरक्षा हेतु सदैव तत्पर है।
Leave a comment