भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में किया गया सम्मानित
Awards: बैतूल। उद्योगपतियों का उत्साह वर्धन करने के लिए राजा भोज उद्योग रत्न पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में प्रदेश के सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने जिले के उद्योगपति पियूष तिवारी और बलदेव वाघमारे को राजा भोज उद्योग रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया। भोपाल में इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) कैंपस में 22 जनवरी को भारतीय स्टेट बैंक एवं भारतीय जीवन बीमा निगम के द्वारा प्रायोजित तीसरे राजा भोज उद्योग रत्न पुरस्कार और उपभोक्ता जागरूकता मेले में प्रदेश के चयनित उद्योगपतियों को सम्मानित किया। बैतूल जिले से पियूष तिवारी और बलदेव वाघमारे के उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए इस सम्मान से उन्हें नवाजा गया। दोनों को मिले राजाभोज उद्योग रत्न पुरस्कार को लेकर जिले के उद्योगपतियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। बैतूलवाणी परिवार की ओर से भी दोनों को इस विशेष उपलब्धि पर हार्दिक शुभकामनाएं।
गुणवत्ता को लेकर मिला पुरस्कार
कोसमी इंडस्ट्रीज एरिया में ताप्ती मार्बल एण्ड ग्रेनाइट के संचालक पियूष तिवारी ने बताया कि उनकी फैक्ट्री में पिछले 22 सालों से वुडन फर्नीचर तैयार किया जाता है। उनको यह पुरस्कार उनके द्वारा तैयार किए जाने वाले फर्नीचर की बेहतर गुणवत्ता को लेकर मिला है। प्रोडक्ट की गुणवत्ता को लेकर सरकार ने उपभोक्ता संरक्षण समिति का गठन किया है और इस समिति के द्वारा उद्योगपतियों के द्वारा तैयार किए जाने वाले प्रोडक्ट की क्वालिटी का मूल्यांकन किया जाता है। इस मूल्यांकन में श्री तिवारी का प्रोडक्शन खरा उतरा इसलिए उन्हें उद्योग रत्न के पुरस्कार से नवाजा गया है।
भरेवा शिल्प कला को भी मिला पुरस्कार
क्राफ्ट विलेज टिगरिया के नाम से प्रसिद्ध टिगरिया गांव में पारंपरिक भरेवा शिल्प कला का कार्य करने वाले बलदेव वाघमारे को भी राजा भोज उद्योग रत्न पुरस्कार मिला है। श्री वाघमारे के द्वारा धातुओं से बनाई जाने वाली कलाकृतियां देश ही नहीं विदेशों में भी पसंद की जाती हैं। उनकी कलाकृतियों की कई देशों में प्रदर्शनी भी लग चुकी है और श्री वाघमारे को इसके पहले कई पुरस्कार मिल चुके हैं। श्री वाघमारे के द्वारा नई पीढ़ी को भी यह कला सिखाने का कार्य किया जाता है। और इसके लिए देश कई स्थानों से छात्रों की टीम कला सीखती है।
कार्यक्रम में यह थे उपस्थित
भोपाल में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन एचआरडी फोरम के अध्यक्ष राजेश तिवारी के द्वारा किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष शैलेश जैन, सचिव विजय कुमार सक्सेना, बीएमए के अध्यक्ष सुनील भार्गव, इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स इंडिया के अध्यक्ष अशोक शर्मा, आईएसटीडी के अध्यक्ष आरजी द्विवेदी, रोटरी क्लब ऑफ वैल्यूवर सुनील जोशी मौजूद थे। कार्यक्रम में प्रदर्शनी, खेल, ओपन माइक टलेंट शो आदि का भी आयोजन किया गया था।
Leave a comment