Betul News: आमला। ट्रेन से गिरे अज्ञात मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। विगत दिवस जीआरपी आमला ने ट्रेन से गिरे अज्ञात युवक उम्र करीब 30 वर्ष का शव आमला सिविल अस्पताल की मर्चुरी में रखवाया है। जीआरपी ने बताया कि मृतक युवक का शव तिगांव स्टेशन के पास मिला था। उसके पास सिर्फ पांढुरना से भोपाल का जनरल टिकट मिला है। पहचान के कोई दस्तावेज नहीं मिला है।
Leave a comment