Betul News – बैतूल- बैतूल में नायब तहसीलदार के पद से सेवा निर्मित हुए श्री केके कालभोर का आज महाराष्ट्र के वर्धा में निधन हो गया । बताया जा रहा है कि सेवानिवृत्त होने के बाद श्री कालभोर वर्धा में निवास कर रहे थे सोमवार को न्यायालय में उन्हें अटैक आया और उसके बाद उनका निधन हो गया ।
Also Read – State level singing competition – मध्यप्रदेश स्तरीय गायन स्पर्धा 19 फरवरी को
मृदुभाषी और मिलनसार स्वभाव के धनी श्री केके कालभोर बैतूल में नजूल में राजस्व निरीक्षक के पद पर थे। इसके बाद प्रमोशन होने पर नायब तहसीलदार के रूप में खरगोन में सेवाएं दी और वहां से उनका तबादला फिर बैतूल हुआ । बैतूल में लंबे समय तक पदस्थ रहे । 31 जुलाई 2020 को वे सेवानिवृत्त हुए । रिटायरमेंट के बाद महाराष्ट्र के वर्धा में निवास करने लगे थे।
Also Read – Chaku Se Hamla – दोस्त ने शराब के नशे में मारा चाकू
श्री कालभोर के निधन की खबर से बैतूल में उनके शुभचिंतक और राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारियों में शोक व्याप्त हो गया । सभी ने शोक संवेदना व्यक्त की है । खबरवाणी परिवार की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है ।
Leave a comment