गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय में कराया भर्ती
Chaku Se Hamla – बैतूल – एक युवक को उसके दोस्त ने शराब के नशे में चाकू मार दिया। गंभीर हालत में घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राहुल आठोले उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम ऊदामा थाना भैंसदेही कल रात 7:00 से 8:00 बजे के आसपास अपने दो अन्य दोस्तों के साथ बाइक से मेला घूमने गया हुआ था और मेला घूम कर वापसी अपने घर आ रहा था।
Chaku Se Hamla – दोस्त ने शराब के नशे में मारा चाकू
गांव के पास एक दोस्त लघुशंका करने के लिए उतरा उतने में मुकुल कंगाले ने शराब के नशे में राहुल के गले पर पहले दो बार चाकू से हमला किया और उसके बाद कमर के ऊपर भी चाकू मार दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक घबराकर जैसे- तैसे घटनास्थल से भागकर जंगल तरफ गया और अपने भाई को फोन किया।
Also Read – Anganwadi Workers News – मांगों को लेकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने दिया धरना
इसके बाद उसके भाई ने उसे घर लेकर आया और डायल हंड्रेड को इसकी सूचना दी। डायल हंड्रेड ने घायल युवक को भैंसदेही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आया और भर्ती कराया था परंतु युवक की हालत गंभीर होने के कारण उसे बैतूल जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया था।
Chaku Se Hamla – दोस्त ने शराब के नशे में मारा चाकू
घायल युवक को जिला अस्पताल बैतूल में भर्ती कराया गया है जहां पर डॉक्टरों द्वारा युवक का उपचार किया जा रहा है। वही घायल युवक राहुल ने बताया कि उसकी अपने दोस्त मुकुल से ना तो किसी बात को लेकर विवाद हुआ था और ना ही कोई पुरानी रंजिश थी। युवक शराब के नशे में था उसने क्यों चाकू से हमला किया? यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। मामले की जांच पुलिस कर रही है।
Leave a comment