बिजली अवरोध होने पर विभाग की होगी जवाबदारी
MPEB Department – बैतूल – तीन सूत्रीय मांगों को लेकर मध्य प्रदेश बिजली आउस सोर्स कर्मचारी संगठन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। संगठन ने वृत्त कार्यालय के सामने धरना देकर विरोध जताया। संगठन के जिला अध्यक्ष दीपक बिलगैया ने बताया कि यह हड़ताल प्रदेश व्यापी है और इसमें 70 हजार आउट सोर्स संविदा अधिकारी-कर्मचारी शामिल है। संगठन ने अपनी 3 सूत्रीय मांगों में सभी आउटसोर्स कर्मचारियों का संविलियन कर मानव संसाधन नीति का निमार्ण किया जावे ।
MPEB Department – बिजली विभाग के ऑउट सोर्स कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल
Also Read – Betul Crime News – नशे मेंं गाली देने पर बड़े भाई ने की थी हत्या
भारतीय जनता पार्टी के जनसकल्प 2013 पेज क्र . 33 बिन्दु क्र . 9.6 में शामिल स्वीकार मांग विद्युत संविदा कर्मचारी का नियमितकरण किया जाये । नियमित कर्मचारियों का रोका गया फिन्ज बेनीफिट दिया जाये । महोदय जी उपरोक्त संदर्भ पत्रों के अनुसार उर्जा विभाग के संगठनों द्वारा आउटसोर्स संविदा नियमित कर्मचारियों की जायज तीनों मांगों को लेकर आन्दोलन किये जा रहे जिसमें संदर्भित पत्र क्र . 1 के अनुसार 23 जनवरी से वृत कार्यालय बैतूल के सामने धरने पर बैठकर अनिश्चित कालीन आन्दोलन किया गया।
Leave a comment