Sunday , 6 April 2025
Home बैतूल आस पास Betul News – नागपुर से लापता बालक को आरपीएफ ने किया दस्तायाब
बैतूल आस पास

Betul News – नागपुर से लापता बालक को आरपीएफ ने किया दस्तायाब

अपहरण कर राजस्थान ले जा रहा था आरोपी, आमला स्टेशन पर की कार्यवाही

आमला – Betul News – तेलंगाना एक्सप्रेस से एक नाबालिग बालक का अपहरण कर ले जा रहे व्यक्ति को आरपीएफ पुलिस ने कंट्रोल रूम की सूचना पर आमला आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है। बालक को बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया है। पकड़ा गया आरोपी राजस्थान का रहने वाला है।

कंट्रोल रूम नागपुर से मिला था मैसेज(Betul News)

आरपीएफ पोस्ट बैतूल के प्रभारी केबी सिंह ने बताया की बीती रात मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष नागपुर से मैसेज मिला कि ट्रेन नं 12723 तेलांगना एक्सप्रेस से एक व्यक्ति, नाबालिक बालक का अपहरण कर ले जा रहा है। सूचना प्राप्त होने पर आरपीएफ पोस्ट आमला से महिला उपनिरीक्षक गायत्री सोनेकर, सहायक उपनिरीक्षक सीताराम जाट, प्रधान आरक्षक सतीश बैद्य, आरक्षक गुड्डू कुमार, आरक्षक रविन्दर्् परमार, आरक्षक कपिल कुमार तथा सीआईबी/ एएफएफ के उपनिरीक्षक बदनसिंह मीणा ने उक्त ट्रेन आमला के प्लेटफार्म नं. 03 पर रुकवाई है। आरपीएफ ने ट्रेन रुकवाकर पेंट्रीकार अटेंड किया गया। ट्रेन से अपहरण कर ले जा रहे व्यक्ति को नाबालिक बच्चे के साथ उतारा गया।

बच्चे को कोटा ले जा रहा था आरोपी(Betul News)

बच्चे को ले जाया जा रहा था राजस्थान सीनियर टीई/एनजीपी द्वारा जारी मेमो के साथ आरपीएफ पोस्ट आमला लाया गया। यहां पूछताछ करने पर पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम रामपाल नडीया (30) बताया। उसके पास से नागपुर से कोटा की एक जनरल टिकट बरामद की गई। वह अपने साथ एक पांच साल के बालक को अपहरण कर ले जा रहा था। नाबालिक बालक से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम युग (5) बताया। जिसकी सूचना कंट्रॉल नागपुर को दी गई। जिसके बाद जीआरपी नागपुर से संपर्क किया तो पता चला कि उक्त मामला कोराडी पुलिस थाना का है। जिस संबंध में कोराडी पुलिस थाना कोराडी से संपर्क कर पता चला कि नाबालिक बालक के परिवार वाले कोराडी पुलिस थाने में आएं हैं।

परिजनों के किया सुपुर्द(Betul News)

बालक को आमला रेलवे स्टेशन पर सुरक्षित रखकर कोराडी पुलिस से संपर्क किया गया। यहां कोराडी के प्रधान आरक्षक विश्वास सोमकुवर,आरक्षक नरेश उके तथा नाबालिक बालक का मामा रोशन बाडु पिता सिरसागर बाडु कोराडी महादुला सिध्दासर्थ नगर नागपुर (महाराष्ट्रा) आरपीएफ पोस्ट आमला में उपस्थित हुऐ। जहां उनके सुपुर्द बालक को किया गया।।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Transfer:बैतूल के सीएमएचओ का तबादला, बने वरिष्ठ संयुक्त संचालक

नए CMHO बने डॉ. राजेश परिहार भोपाल:मध्यप्रदेश सरकार ने लोक स्वास्थ्य एवं...

Crime news:जली हुई मानव खोपड़ी के मामले का खुलासा,हत्या कर जलाया था शव

शाहपुर पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया बैतूल: अर्जुनगोंदी के जंगल...

Betul news:प्रदेश का पहला ताप्ती कंजर्वेशन रिजर्व बनेगा बैतूल में

वन वृत के दो वन मंडल के जगंलों को मिलाकर बनाया जायेगा...

Betul news:चिचोली नगर परिषद में “एक देश एक चुनाव” का प्रस्ताव पारित

चिचोली:शुक्रवार को नगर परिषद चिचोली मे नपा अध्यक्ष श्रीमती वर्षा रितेश मालवीय...