Saanp Aur Machli Ka Video – ऐसे तो हमारी ये दुनिया कई तरह के जानवरों से भरी हुई है जो की अलग अलग विषेशताओं के साथ अपना जीवन यापन करते हैं। अगर हम बात करें तो पानी में रहने वाले जानवरों में मछली सबसे कॉमन है और कई प्रजातियों में पाई जाती हैं। लेकिन इन सभी में कई खतरनाक मछलिया है पर जो इन दिनों एक मछली का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की मछली को जो भी खाने दिया जाता है वह उसे सीधा चबा जाती है।
मछली ने किया बिच्छू का बुरा हाल(Saanp Aur Machli Ka Video)
हैरान कर देने वाले इस वीडियो में एक्वेरियम के अंदर एक छोटी सी पीले रंग की मछली दिखाई दे रही है, जिसके ऊपर काले धब्बे हैं. वीडियो में आप देखेंगे मछली को सबसे पहले खाने के लिए ऊपर से गोजर डाला जाता है, जिसके अंदर गिरते ही मछली उसका बुरा हाल कर देती है. वीडियो में मछली गोजर को इधर-उधर घुमाते हुए देखते ही देखते खा जाती है. वीडियो में आगे मछली के लिए बिच्छू फेंका जाता है, जिसका भी वो कुछ ऐसा ही हाल करती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, छोटी और प्यारी सी दिखने वाली ये मछली एक ही झटके में अपने शिकार का क्या हाल करती हैं
ये भी पढ़ें – बीमारी से मुक्ति के लिए चढ़ाएं हरिओम जल -पंडित प्रदीप मिश्रा, मां ताप्ती शिवपुराण कथा का हुआ समापन
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो(Saanp Aur Machli Ka Video)
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को @OTerrifying नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 1.3 मिलियन बार देखा जा चुका है, जबकि 41 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देखने के बाद यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
Leave a comment