शिक्षक संदर्भ समूूह ने दोनों अधिकारियों को भेंट किए मोमेंटो
Betul News – बैतूल – राज्य स्तरीय शिक्षाविद् गिजु भाई शिक्षक सम्मान समारोह 2023 के उपलक्ष्य में शिक्षक संदर्भ समूह बैतूल ने एनसीआरटी नई दिल्ली के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर एससी चौहान के मार्गदर्शन में बैतूल जिले के कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस एवं जिला पंचायत बैतूल मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिलाष मिश्रा का सम्मान किया।
इस दौरान अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि शिक्षकों को अच्छा कार्य करने हेतु प्रोत्साहित करेंगे और समूह की हर संभव मदद करेंगे। जिले के दोनों अधिकारियों ने बैतूल जिले के एवं अन्य जिले के समस्त शिक्षक जो शिक्षाविद गिजुभाई शिक्षक सम्मान से सम्मानित हुए हैं उन सभी को बधाइयां प्रेषित की। शिक्षकों की आनंद यात्रा पुस्तक का विमोचन किया गया जल्द ही इसका प्रकाशन भी किया जाएगा। इन दोनों अधिकारियों को सम्मानित करने वाले शिक्षकों में अशोक बोरखड़े, अभिलाषा बाथरी , प्रीति फाटे, संगीता अडलक, शामिनी देव, व्हाई आर पांसे, प्रघुध्न सरसोंदे, अनिल दीक्षित, रमेश पवार, रितेश पठाड़े ब्रजेश गढ़वाल, दुर्गादास धोटे, ओपी भावसार शामिल थे।
गौरतलब है कि शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले शिक्षकों का शिक्षाविद् गिजुभाई शिक्षक सम्मान का प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें प्रदेश के कई शिक्षकों का सम्मान किया गया था। इस कार्यक्रम के लिए शिक्षक संदर्भ समूह बनाया गया जिसकी समन्वय अभिलाषा बाथरी है। उन्होंने बताया कि समूह ने गरिमामय कार्यक्रम में एनसीईआरटी नई दिल्ली के विभागाध्यक्ष प्रो. एसके चौहान, प्रदेश के शिक्षक संदर्भ समूह के समन्वयक डॉ. दामोदर जैन की उपस्थिति में शिक्षकों का सम्मान किया गया था।
Leave a comment