Betul news: बैतूल। दो दिनों से लापता एक मजदूर का शव सांपना डेम में तैरता मिला है। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव निकालकर पीएम उपरांत परिजनों को सौंप दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रेवाजी पिता गोरेलाल सलामे उम्र 52 वर्ष निवासी साई खण्डारा बुजुर्ग 2 दिन पहले घर से निकला था और उसके बाद घर नहीं लौटा जिसके बाद बुजुर्ग के परिजन लगातार उसे ढूंढ रहे थे जो गुरुवार शाम 5 से 6 बजे के करीब सापना डैम में बुजुर्ग का शव तैरता हुआ मिला था। इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना बैतूल बाजार पुलिस को दी सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पानी से बाहर निकाल कर शव का पंचनामा करने के बाद शव जिला अस्पताल लाया जहां शुक्रवार जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक मजदूरी का काम करता था। फिलहाल मृतक के शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है पुलिस घटना की जांच कर रही है।
Leave a comment