CNG Cars – इन सीएनजी की गाड़िया शानदार माइलेज देती है और इन कारों की भी कीमत आपके बजट को ध्यान में रखकर तय की गई है। यहां इन सीएनजी की इन गाड़ियों की डिटेल्स भी देखें।
पेट्रोल और डीजल की कारों के मुकाबले सीएनजी की कारें बेहतर | CNG Cars
पेट्रोल और डीजल के दामों में हो रही वृद्धि के कारण कंपनी भी इन कारों की कीमतों में भारी इजाफा कर रही है इसे देखते हुए अब लोगों की पहली पंसद बनती जा रही है सीएनजी की कारें जो की इन कारों की कीमत भी पैट्रोल और डीजल की कारों के मुताबिक काफी कम है।
इसलिए लोग सीएनजी कार लेना ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं। सीएनजी की कार ऑफिस का काम हो या कोई घरेलू काम हो तो इसके लिए लागों की पहली पसंद सीएनजी की ही कार बनती जा रही है। इन कार में सामान्य पेट्रोल कार की तुलना में कम खर्चा होता है l
और इन कारों का रखरखाव भी पेट्रोल और डीजल कार की तुलना में आसान होता है। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसी सीएनजी कारों के विकल्प लाए है। जिनमें आपको लाभ भी अच्छा मिलता है और कीमत भी आपके बजट में आती है।
वैगनार की कीमत और माइलेज
मारुति की वैगनार कार में आपको के10 सी इंजन मिलता है और ये कार कंपनी के अनुसार, 34.05 किलोमीटर प्रति लीटर तक का लाभ भी दे सकती है। इसकी कीमत की अगर बात करें तो ये कार आपके बजट में आराम से आ जाती है और इसमें आपको पेट्रोल – डीजल का खर्चा भी नहीं करना पड़ता है वैगनार सीएनजी की एक्स – शोरूम कीमत 6.42 लाख रुपये से शुरूआत होती है।
टाटा की टियागो सीएनजी | CNG Cars
टाटा की टियागो में आपको 1.2 लीटर 3 – सिलेंडर इंजन मिलता है टाटा की ये सीएनजी कार आपको 26.49 किलोमीटर / किलोग्राम तक का लाभ प्रस्ताव भी कर सकती है। इस कार की एक्स – शोरूम कीमत 6.44 लाख रुपये से शुरू होती है। इस कार में कई सारे बेहतर कलर भी विकल्प में मिलते हैं।
सिलेरीयो सीएनजी कार की प्राइज और माइलेज
मारुति की इस सीएनजी कार में आपको के10सी इंजन मिलता है। कंपनी के मुताबिक ये सीएनजी की कार 35.60 किलोमीटर / किलोग्राम तक का लाभ भी आपको दे सकती है। इस कार की एक्स – शोरूम कीमत 6.72 लाख रुपये से शुरूआत होती है।
ऐयोरा का इंजन और इसकी प्राइज | CNG Cars
हुंडई की इस कार में आपको 1.2 बाय – फ्यूल इंजन मिलता है। ये आपके सफर में 25 किलोमीटर / किलोग्राम तक का लाभ भी दे सकती है। इस सीएनजी कार की एक्स – शोरूम कीमत 8.10 लाख रुपये से शुरूआत होती है।
मारुति की बलेनो कार
मारुति की अधिकत गाड़िया कम कीमत में और अच्छा लाभ देने वाली होती हैं। इसमें आपको 1.2 लीटर के सीरीज इंजन मिलता है। मारुति की ये आपके बजट वाली सीएनजील कार 30.61 किलोमीटर / किलोग्रामी तक का लाभ दे सकती है। इस सीएनजी कार की एक्स – शोरूम कीमत कीमत 8.30 लाख रुपये से शुरू होती है।
Source – Internet
Leave a comment