IPhone Battery Drain – अगर आपके आईफोन में भी बैटरी जल्दी खत्म होने की दिकक्त आ रही है तो इन टिप्स को फॉलो करें और अपने फोन की बैटरी हेल्थ को ठीक करें। एक वक्त के बाद आईफोन में बैटरी का इश्यू आने लगता है।
ये एक नॉर्मल प्रॉब्लम है कि सॉफ्टवेयर अपडेट या कई और कारणों की वजह से आपके आईफोन की बैटरी बहुत जल्दी खत्म होने लगती है। ये नॉर्मल बैटरी खपत से थोड़ी ज्यादा बैटरी की खपत करने लगता है।
ऐसे में आईफोन यूजर्स काफी परेशान होने लगते हैं और फोन बदलने के अलावा कोई और ऑप्शन बचता है। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी टिपेस बताएंगे जिसके बाद आपको आईफोन को बदलना नहीं पड़ेगा बल्कि आप आईफोन में मौजूद कुछ फीचर्स की मदद से ही इस दिकक्त को ठीक कर सकते हैं। आईफोन में बैटरी जल्दी ड्रेन होने के क्या कारण हैं l
अगर आपके पास आईफोन 13 प्रो मीनी, आईफोन 13 प्रो, आईफोन 11 या कोई और मॉडल है तो आप उसमें बैटरी लाइफ को वापिस से 100 प्रतिशत पर कैसे ला सकते है या 100 प्रतिशत से कम होने से कैसे बचा सकते हैं इसके लिए इन टिप्स को फॉलो करें।
अब आपके मन में जो सवाल है कि आईफोन में बैटरी जल्दी क्यों खत्म होने लगती है, तो उसका सबसे बड़ा कारण ये है कि जब कभी आईफोन में सॉफ्टवेयर अपडेट (आई.ओ.एस) आता है, तो उस अपग्रेड के साथ एपल कुछ नए और जरूरी फीचर्स पेश करता है।
ये फीचर्स आईफोन की बैटरी लाइफ को अफेक्ट कर सकते है। धीरे-धीरे बैटरी की खपत ज्यादा होने से आईफोन की बैटरी खराब होने का खतरा बना जाता है।
आईफोन की बैटरी की उम्र बढ़ाने के लिए करे ये उपाय | IPhone Battery Drain
इसके लिए सबसे पहले आईफोन की डिस्प्ले का ब्राइटनेस को एडजस्ट करें। ज्यादा ब्राइटनेस ज्यादा बैटरी कंज्यूम करती हैण् इसके अलावा ऑटो ब्राइटनेस मोड को ऑफ कर दें।
आईफोन में रेशियो टू वेंक फीचर होता है जो बाय डिफॉल्ट इनेबल होता है उसे डिसेबल कर दें।
इसके बाद अपने आईफोन से लोकेशन सर्विस को डिसेबल करें
जिन ऐप्स के लिए अपडेट आई हुई है उन सभी ऐप्स को अपडेट कर लें ये भी फोन की बैटरी को अफेक्ट करता है। इसके अलावा उन ऐप्स को इस्तेमाल न करें जो ज्यादा बैटरी खर्च करते हैं।
आईफोन में सेटिंग्स में जाकर बैटरी पर क्लिक करने पर लो पावर मोड के ऑप्शन पर क्लिक करें लो पावर मोड को ऑन कर दें।
इस प्रोसेस को फॉलो करने के बाद भी अगर आपकी प्रॉब्लम सॉल्व नहीं होती है और बैटरी 85 प्रतिशत से कम हौ तो आपको एपल सर्विस सेंटर से आईफोन की बैटरी बदलवाने की जरूरत है। इसके बाद आपके फोन की बैटरी फिर से 100 प्रतिशत पर वापस आ जाएगी।
Source – Internet
Leave a comment