कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के निवास पर दिखा ऐसा नजारा, भाजपा ने ली आपत्ति
Controversy: भोपाल(ई-न्यूज)। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी के भोपाल स्थित आवास में लगी एक तस्वीर को लेकर बवाल मचा हुआ है। दरअसल इस फोटो में महात्मा गांधी और बाबा साहेब आम्बेडकर की फोटो नीचे लगी हुई है जबकि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिार्जुन खडग़े की फोटो ऊपर लगी है। इस फोटो को लेकर भाजपा ने जहां दोनों महापुरूषों का अपमान बताया वहीं कांग्रेस से माफी मांगने की बात भी कही है। बीजेपी ने कहा कि यही कांग्रेस का भाव है।
पत्रकारवार्ता में सामने आई तस्वीर
दरअसल, शनिवार को भोपाल में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष (पीसीसी) जीतू पटवारी के आवास पर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भंवर जितेन्द्र सिंह, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इस दौरान कांग्रेस नेताओं के पीछे दीवार पर लगी तस्वीरें सामने आई थी।
भाजपा ने पूछा क्या बापू-अम्बेडकर से ऊपर हैं राहुल
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा- मैंने तो यह बहुत पहले कहा था। जीतू पटवारी को जवाब देना चाहिए कि क्या राहुल गांधी, बाबा साहेब अंबेडकर और गांधीजी से ऊपर हैं? यही कांग्रेस का मूल चरित्र है। कांग्रेस के मन के भाव ही यही हैं, जो वहां चित्र में दिखाई देते हैं। वीडी शर्मा ने कहा- कांग्रेस ने बाबा साहब का अपमान एक बार नहीं, बार-बार किया है। कांग्रेस ने गांधी के नाम का दुरुपयोग किया, लेकिन गांधी के विचारों पर कभी नहीं चली। मैं गर्व के साथ कहता हूं। गांधी जी और बाबा साहब के विचारों से लेकर उनके सम्मान तक जमीन पर उतारने का काम भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया है। कांग्रेस के नेतृत्व से ये जवाब लेना चाहिए।
जानबूझकर किया महापुरूषों का अपमान: सलूजा
बीजेपी प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने ट्वीट कर लिखा- कांग्रेस की नजर में बाबा साहब का सम्मान देखिये। पहले इंदौर में कांग्रेस की बाबा साहब के सम्मान के नाम पर रैली निकलती है तो खुद मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी उस रैली में बाबा साहब की तस्वीर को घुटने पर रखकर उनका अपमान करते हैं। फिर कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक होती है और कहा जाता है कि इसमें बाबा साहब पर बात होगी, लेकिन बात होती है मुस्लिम तुष्टिकरण पर और अब जीतू पटवारी के निवास पर एक पत्रकार वार्ता का आयोजन होता है। उसमे कांग्रेस के प्रभारी से लेकर तमाम कांग्रेस के बड़े नेता मौजूद रहते हैं। उसमे बाबा साहब और महात्मा गांधी की तस्वीर के ऊपर राहुल गांधी और खडग़े जी की तस्वीर लगाकर यह संदेश दिया जाता है कि ये दोनों इनसे ऊपर हैं।
बैक ड्रॉप में लगी थी दोनों की फोटो
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि मेरे ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के समय बापू और बाबा साहब की फोटो बैक ड्रॉप में लगी थी। बाकी फोटो ऑफिस में पहले से लगी हुई हैं। बीजेपी को फोटो याद रहते हैं, लेकिन बाबा साहब का संविधान का पाठ याद नहीं रहता।
source internet… साभार….
Leave a comment