Monday , 3 November 2025
Home Uncategorized Decision: विधायकों और पूर्व विधायकों के वेतन-भत्ते बढ़ाने पर एक माह में फैसला
Uncategorized

Decision: विधायकों और पूर्व विधायकों के वेतन-भत्ते बढ़ाने पर एक माह में फैसला

विधायकों और पूर्व विधायकों के वेतन-

शीतकालीन सत्र में आ सकता है विधेयक

Decision: भोपाल। मध्य प्रदेश में विधायकों और पूर्व विधायकों के वेतन, भत्ते, पेंशन और अन्य सुविधाओं में बढ़ोतरी को लेकर जल्द ही निर्णय होने वाला है। इसके लिए राज्य शासन ने एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया है, जो एक माह के भीतर अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी। इस रिपोर्ट के आधार पर सरकार विधानसभा के आगामी शीतकालीन सत्र (1 दिसंबर से) में विधेयक लाकर उसे मंजूरी दिलाने की तैयारी कर रही है।

सामान्य प्रशासन विभाग ने 27 अक्टूबर को आदेश जारी कर इस समिति का गठन किया है। समिति में डिप्टी सीएम एवं वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा, पाटन विधायक अजय विश्नोई और कसरावद विधायक सचिन यादव को सदस्य बनाया गया है, जबकि संसदीय कार्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अनुपम राजन को सदस्य सचिव नियुक्त किया गया है।

समिति की पहली बैठक 28 अक्टूबर को डिप्टी सीएम देवड़ा की मौजूदगी में हुई। इस बैठक में संसदीय कार्य विभाग से देश के सभी राज्यों में विधायकों और पूर्व विधायकों को मिलने वाले वेतन, भत्ते और सुविधाओं की जानकारी मांगी गई है। जानकारी तत्काल उपलब्ध न होने के कारण समिति ने अगली बैठक 11 नवंबर को तय की है। उस समय सभी राज्यों से जुड़ी तुलनात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी।

सूत्रों के अनुसार समिति 30 नवंबर तक अपनी रिपोर्ट तैयार कर सरकार को सौंपने की तैयारी में है। इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार इस पर अंतिम निर्णय लेकर विधानसभा के शीतकालीन सत्र में विधेयक प्रस्तुत करेगी।

उल्लेखनीय है कि पावस सत्र के दौरान विपक्ष के नेता उमंग सिंघार समेत कई विधायकों ने वेतन, भत्ते और अन्य सुविधाओं में वृद्धि की मांग की थी, जिसका समर्थन सत्ता पक्ष के विधायकों ने भी किया था। मुख्यमंत्री ने सदन में इस मांग पर सहमति जताते हुए बढ़ोतरी का आश्वासन दिया था। इसी आश्वासन को अमलीजामा पहनाने के लिए अब समिति की प्रक्रिया शुरू की गई है।

साभार….

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Troll: फोरलेन को लेकर भाजपा नेता हो रहे ट्रोल

सोशल मीडिया पर लोग निकाल रहे भड़ास Troll: बैतूल। केंद्रीय सडक़ परिवहन...

Encroachment: दुष्कर्मी का अवैध चिकन सेंटर हटाया, तीसरा आरोपी गिरफ्तार

Encroachment: आमला | स्कूली छात्रा से गैंगरेप के मामले में आरोपी सूरज...

Bounce: शादी सीजन में चमका बाजार: सोने-चांदी के दामों में जोरदार उछाल

Bounce: बिजनेस डेस्क | शादी के सीजन की शुरुआत के साथ ही...

Betul News: अवैध शराब पकड़ी, बोलेरो तोड़ी — पुलिस पर भी हुआ पथराव

Betul News: रानीपुर (बैतूल) | रानीपुर थाना क्षेत्र के दूधावानी गांव में...