Drugs: भोपाल। डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) की भोपाल यूनिट ने मादक पदार्थों की तस्करी पर लगातार तीसरी बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार (28 अगस्त) को टीम ने भोपाल रेलवे स्टेशन पर अमृतसर-सीएसटीएम एक्सप्रेस से सफर कर रही एक युगांडा की महिला को पकड़ा। महिला की पहचान नाबायुंगा जरिया के रूप में हुई है। उसके पास से करीब 4 करोड़ रुपए कीमत के 147 ग्राम कोकीन और 370 ग्राम क्रिस्टल मेथ बरामद हुआ।
महिला के पास से मिला नशे का जखीरा
डीआरआई को गुप्त सूचना मिली थी कि दिल्ली से मुंबई जा रही ट्रेन में एक विदेशी महिला नशे की खेप लेकर जा रही है। सूचना पर टीम ने रेलवे सुरक्षा बल के सहयोग से सुबह 9:30 बजे भोपाल स्टेशन पर महिला को रोका। जांच में उसके सामान से कोकीन और क्रिस्टल मेथ बरामद हुए। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह नशे की खेप मुंबई पहुंचाने का काम करती है।
15 दिन में तीसरी बड़ी कार्रवाई
- 16 अगस्त : भोपाल के जगदीशपुर इलाके में अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़, 92 करोड़ रुपए कीमत की मेफेड्रोन जब्त।
- 20 अगस्त : राजधानी एक्सप्रेस और बेंगलुरु-भोपाल स्टेशनों पर संयुक्त कार्रवाई, दो तस्करों से 24.186 किलो हाइड्रोपोनिक वीड (करीब 24 करोड़ रुपए) बरामद।
- 28 अगस्त : भोपाल स्टेशन पर विदेशी महिला से कोकीन और क्रिस्टल मेथ बरामद।
कितना खतरनाक है क्रिस्टल मेथ
क्रिस्टल मेथ, जिसे ‘आइस’ या ‘ग्लास’ भी कहा जाता है, बेहद खतरनाक सिंथेटिक ड्रग है। इसे लिथियम, एसिड और आयोडीन जैसे जहरीले पदार्थों से तैयार किया जाता है। इसका सेवन करने वाला जल्दी ही नशे का आदी बन जाता है। यह दिमाग और शरीर दोनों को तेजी से नुकसान पहुंचाता है और लंबे समय तक इसका इस्तेमाल जानलेवा हो सकता है।
मेफेड्रोन फैक्ट्री से जहरीला केमिकल
जगदीशपुर में जब्त फैक्ट्री से मिले केमिकल इतने खतरनाक थे कि जब्ती के दौरान खुद अफसरों की आंखों में जलन होने लगी थी। यह फैक्ट्री अवैध रूप से मेफेड्रोन बनाने के लिए उपयोग की जा रही थी।
नेटवर्क की तलाश जारी
DRI अब आरोपी महिला से पूछताछ कर इस तस्करी नेटवर्क के अन्य सदस्यों और सप्लायरों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। इन लगातार हुई कार्रवाइयों ने साबित कर दिया है कि मध्य प्रदेश की राजधानी नशा तस्करी के बड़े रूट के तौर पर सक्रिय हो चुकी है।
साभार…
Leave a comment