रोजगार और विकास से जुड़े कार्यक्रमों में भी हुए शामिल
Gift: उज्जैन। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार, 3 अगस्त को उज्जैन प्रवास पर रहे। वे शनिवार रात को ही उज्जैन पहुंच गए थे और रविवार को पूरे दिन उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में सहभागिता की। इस दौरान उन्होंने महिलाओं के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया, रोजगार और विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण संदेश भी दिए।
बेस्ट लाइफस्टाइल अपेरल फैक्ट्री में मनाया रक्षाबंधन
मुख्यमंत्री का दिन का पहला कार्यक्रम नागझिरी स्थित ‘बेस्ट लाइफस्टाइल अपेरल फैक्ट्री’ में रहा, जहां उन्होंने वहां कार्यरत महिला कर्मचारियों से राखी बंधवाई। इस भावनात्मक क्षण में उन्होंने सभी बहनों को उपहार भेंट किए और भरोसा दिलाया कि सरकार हर बहन और भाई के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित कर रही है। इस फैक्ट्री में 1500 से अधिक महिलाएं कार्यरत हैं और यहां तैयार वस्त्र अमेरिका समेत कई देशों में निर्यात किए जाते हैं। मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि उज्जैन में एक बड़ा महिला हॉस्टल भी निर्माणाधीन है, जहां करीब 4000 बहनों को आवासीय सुविधा मिलेगी और वे इस फैक्ट्री में काम कर सकेंगी।
लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन पर मिलेगा विशेष उपहार
मुख्यमंत्री ने एलान किया कि आगामी 7 अगस्त को नरसिंहगढ़ (जिला राजगढ़) में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन के उपहार स्वरूप 250 रुपए और 1250 रुपए की नियमित किस्त उनके खातों में दी जाएगी।
पूरा दिन व्यस्त कार्यक्रमों में भागीदारी
रक्षाबंधन कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रेल मंत्रालय के कार्यक्रम में भाग लिया। इसके पश्चात वे नानाखेड़ा स्टेडियम में आयोजित बैडमिंटन एसोसिएशन के कार्यक्रम में शामिल हुए।
मुख्यमंत्री ने इसके बाद विक्रमादित्य होटल में आयोजित सिटी प्रेस क्लब के आयोजन में भाग लिया। यहां से वे मक्सी रोड स्थित रघुनंदन गार्डन पहुंचे जहां लाड़ली बहनों से राखी बंधवाई। अंतिम चरण में मुख्यमंत्री ग्राम तालोद के राधाकृष्ण गार्डन में एक जनसभा में शामिल हुए और दोपहर 3 बजे कालिदास अकादमी में लोक निर्माण विभाग के निर्माण कार्यों से संबंधित कार्यक्रम में भी भागीदारी की। दिन का समापन उन्होंने शाम 4:30 बजे होटल अथर्व में एक और कार्यक्रम में भाग लेकर किया।
साभार…
Leave a comment