फेड की ब्याज दर कटौती और कमजोर डॉलर से दोनों धातुओं में तेजी, सराफा बाजार में रौनक लौटी
Gold Silver: इंदौर। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा बाजार में सटोरियों की सक्रियता और निवेशकों की बढ़ी पूछताछ के चलते सोना और चांदी दोनों में जोरदार तेजी देखने को मिली। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की कटौती और कमजोर डॉलर के चलते कॉमेक्स पर सोना वायदा 29 डॉलर बढ़कर 4011 डॉलर प्रति औंस और चांदी वायदा 91 सेंट बढ़कर 48.91 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।
इस बढ़त का असर भारतीय बाजारों पर भी दिखा। इंदौर सराफा बाजार में सोना केडबरी 1,000 रुपये चढ़कर 1,21,500 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी चौरसा 2,000 रुपये उछलकर 1,50,000 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।
वैवाहिक सीजन से बढ़ेगी मांग
ज्वेलर्स के अनुसार, अगले सप्ताह से शुरू होने वाले वैवाहिक सीजन के कारण गहनों की मांग में इजाफा होने की उम्मीद है।
कॉमेक्स पर तेजी का रुख बरकरार
फेडरल रिजर्व की दरों में कटौती के बाद सोना वायदा 4011 डॉलर प्रति औंस तक पहुंचा, जो सत्र के दौरान 3988 से 4045 डॉलर के दायरे में रहा। वहीं चांदी 48.91 डॉलर प्रति औंस तक चढ़ी और 47.86 से 49.35 डॉलर के बीच कारोबार करती रही।
इंदौर सराफा बाजार भाव (शुक्रवार)
- सोना केडबरी रवा नकद: ₹1,21,500 प्रति 10 ग्राम
- सोना आरटीजीएस: ₹1,23,600 प्रति 10 ग्राम
- सोना 22 कैरेट: ₹1,08,300 प्रति 10 ग्राम
- चांदी चौरसा: ₹1,50,000 प्रति किलो
- चांदी आरटीजीएस: ₹1,51,000 प्रति किलो
- चांदी टंच: ₹1,50,300 प्रति किलो
- चांदी सिक्का: ₹1,800 प्रति नग
उज्जैन सराफा बाजार भाव
- सोना स्टैंडर्ड: ₹1,21,800
- सोना रवा: ₹1,21,700
- चांदी पाट: ₹1,51,200
- चांदी टंच: ₹1,51,000
- सिक्का: ₹1,800 प्रति नग
रतलाम सराफा बाजार भाव
- चांदी चौरसा: ₹1,51,000
- चांदी टंच: ₹1,51,100
- सोना स्टैंडर्ड: ₹1,24,250–₹1,24,300 (आरटीजीएस भाव)
मुख्य कारण: फेड की दरों में कटौती, कमजोर डॉलर और घरेलू मांग में वृद्धि से कीमती धातुओं के भावों में तेजी।
साभार …
Leave a comment