Home remedies For Piliya – पीपल के पेड़ के तीन या चार नये पत्ते (कोंपले) पानी से अच्छी तरह से साफ करके, मिश्री या चीनी के साथ खरल में खूब घोंटे या सिल पर बारीक पीस लें। और एक गिलास (250 ग्राम) पानी में घोलकर किसी भी साफ कपड़े से छान लें। और ये पीपल के पत्तों का शर्बत पीलिया से पीड़ित रोगी को दिन में दो बार पिलाएँ।
और आवश्यकतानुसार तीन दिन से सात दिन तक दे। पीलिया से छुटकारा मिल जाएगा। यह पीलिया रोग का सरल और सफल इलाज है। क्योंकि ये एक बार पीलिया बिगड़ चुका था और दूसरी बार बिगडऩे (रीलेप्स होने) का अंदाजा लग रहा था। उपरोक्त पीपल के पत्तों का शरबत बनाकर लिया और हफ्ते भर में बिल्कुल अच्छा हो गया।
पीलिया जैसी बिमारी के लिए गुणकारी ये शर्बत | Home remedies For Piliya
पीपल के पत्तो का ये शर्बत आप किसी को भी दे सकते है चाहे वह नवजात शिशु हो या कोई भी व्यक्ति उसेके लिए ये पीपल के पत्तो को शर्बत लाभदायक होता है। क्योंकि ये शर्बत पीलिया में भी पीपल का एक कोमल पत्ता लेकर मिश्री मिलाकर, पीसकर कपड़े से छान लिया और तैयार शर्बत को निप्पल वाली बोतल में भरकर दे दिया। इस प्रकार कुछ ही खुराक से वह बच्चा दो से तीन दिन में स्वस्थ हो गया।
हल्का और सुपाच्य भोजन करें और पूरी तरह से आराम भी करे। स्वच्छ, शीतल, हवादार मकान में रहे। पीलिया में साधारण जुलाब लेकर औषधि का सेवन करना अच्छा रहता है। क्योंकि पीलिया से पीड़ित रोगी को हमेशा ऐस खाना और तरल पदार्थ लेने की सलाह दी जाती है, जो पाचन और चयापचय में सुधार करने में सहायता भी करते हैं और लीवर की रक्षा भी करते है।
- Also Read – Yoga Benefits – मानसिक स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है योग अभ्यास सुबह करें यह काम रहेंगे मानसिक रूप से फिट
पीलिया लिवर से संबंधित एक गंभीर बीमारी है। इसमें पीड़ितो को आहार से संबंधी अपनी विशेष आदतों का ध्यान रखना बाहोत ही महत्वपूर्ण होता है ।
1 – पीलिया से पीड़ित रोगी को हल्का भोजन दें। और इसके साथ ही गन्ने का रस एवं छैने के रसगुल्ले भी खिलाएं।
2 – वैसे तो आंवले में विटामिन सी पर्याप्त मात्रा में होता ही है। लेकिन इसे कच्चा या फिर सुखाकर भी खा सकते हैं। आंवले का जूस पीने से लिवर साफ होता है।
3 – वैसे जौ लिवर की गंदगी साफ कर देता है। इसे अंकुरित करके ही इसका सेवन करने से पीलिया से पीड़ित रोगी केा आराम मिलता है।
4 – टमाटर का रस लिवर को मजबूत बनाता है।
5 – मकोय की पत्तियों को गरम पानी में उबालकर पीने से पीलिया रोगी को राहत मिलती है।
पीलिया से पीड़ित रोगी इन चीजों का भूलकर भी सेवन न करे
सबसे पहले रोगी को मसालेदार भोजन व ऐसे खाने की चींजे होती हैं, जिन्हें जल्दी और आसानी से तुरंत ही तैयार किया जा सकता है उन्हे नहीं खाना चाहिए।
पीलिया में क्या नहीं खाना चाहिए l Home remedies For Piliya
1- डिब्बाबंद और स्मोक्ड फूड आइटम्स l
2- सैचुरेटेड और ट्रांस फैट वाला खाना l
3- अल्कोहल l
4- रिफाइंड कार्बोहाइड्रेट वाला खाना l
पीलिया पीड़ितो के लिए ये है फायदेमंद
तुलसी की पत्तियां (4 या 5) सुबह खाली पेट खाने से पीलिया में लाभ होता है।
दही में मौजूद बैक्टीरिया जॉन्डिस से लडने में सहायक होते हैं। यह आसानी से पच भी जाता है।
मूली के पत्तों के रस में थोड़ी.सी चीनी मिलाकर खाली पेट पीने से भी पीलिया में राहत मिलती है।
डिसक्लेमर: रोगों और स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के प्रति सतर्कता लाना है। यह किसी योग्य मेडिकल परामर्श का विकल्प नहीं है। इसलिए पीलिया से पीड़ित रोगियों को ये सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी इच्छानुसार ना उपयोग करें। बल्कि इस बारे में उस विशेषज्ञ डाक्टर से सलाह अवश्य लेवें।
Source – Internet
Leave a comment