इसकी एक्स शोरूम कीमत 10 लाख रूपए से कम हो सकती है।
Tata Punch – जो एसयूवी कार खरीदना चाहते है उनके लिए एक अच्छी खबर है कंपनी ने टाटा पंच में एक इलेक्ट्रिानिक एसयूवी को लॉन्च किया है जो कि इसकी कीमत 10 लाख से भी कम होने की संभावना है।
कंपनी ने इस नई इलेक्टानिक एसयूवी कार को लॉन्च करके ग्राहको को खुश कर दिया है जो एक किफायती ईवी की तलाश में थे उनकी तलाश अब खत्म होते हुए नजर आ रही है। वैसे तो इसकी शुरूआत टाटा कंपनी ने पहले से ही कर दी है।
टाटा कंपनी ने टियागो ईवी को लॉन्च किया | Tata Punch
टाटा पंच ईवी प्राईज इस समय भारत में सस्ती इलेक्ट्रिक कारों को लेकर बाजार काफी गर्म है। भारत में इलेक्ट्रिक कारों को कामयाब बनाने के लिए अब कंपनियां किफायती ईवी बना रही हैं। वैसे इसकी शुरुआत अब टाटा मोटर्स ने कर दी है। टाटा ने टियागो ईवी को लॉन्च करने उन सभी ग्राहकों को खुश कर दिया है
जो एक किफायती ईवी की तलाश में थे.। लेकिन अब जो लोग कॉम्पैक्ट एसयूवी में भी ईवी चाहते हैं उनके लिए भी गुड न्यूज है…। कंपनी अब अपनी मौजूदा और बेहद पॉपुलर एसयूवी पंच का इलेक्ट्रिक अवतार लेकर आ रही है, और हाल ही में कई बार इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी कीमत 10 लाख से कम में रहने की उम्मीद है।
ट्रायल के दौरान सामने आई ये एसयूवी
हाल ही में यह मॉडल टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। एसपीवॉय तस्वीरों में इस कार के टायर्स और इंटीरियर को साफ देखा गया है। नए मॉडल में अपोलो के टायर्स दिए गये हैं… इसके अलावा इसके केबिन में कोई बदलाव नहीं किये गये हैं। लेकिन इंटीरियर में ब्लू लाइन शेड देखने को मिलेगी जोकि टाटा की अन्य ईवी कारों में भी है…
इस एसयूवी की कीमत 10 लाख से कम हो सकती है | Tata Punch
टाटा पंच ईवी कब लॉन्च होगी इस बारे में कंपनी की तरफ से जानकारी मिली है कि इसे अगले साल (2023) जुलाई के बाद लॉन्च किया जायगा। सोर्स के मुताबिक पंच ईवी की कीमत भी 10 लाख से कम होने की सम्भावना है।
वैसे प्रोडक्शन मॉडल रेडी है। कुछ समय पहले रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया गया है कि इस नए ईवी मॉडल की टेस्टिंग की जा रही है।
Source – Internet
Leave a comment