Friday , 26 July 2024
Home Business Honda Scooter Smart Key – कंपनी ने भारतीय बाजार में लॉन्च किया नया स्कूटर, स्मार्ट की के साथ
Business

Honda Scooter Smart Key – कंपनी ने भारतीय बाजार में लॉन्च किया नया स्कूटर, स्मार्ट की के साथ

Honda Scooter Smart Keyकंपनी ने इस साल अपनी इस नई होंडा डीओं और होंडा की मोटरसाइकिल एंड स्कूटर भारत ने 2023 डीओ स्कूटर को लॉन्च कर दिया है, इसे 70,211 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है।

होंडा की ये नई डियो स्कूटर स्मार्ट की के साथ लॉन्च होगी | Honda Scooter Smart Key

होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर भारत ने 2023 डीओ स्कूटर लॉन्च कर दिया है, इसे 70,211 रुपये की शुरुआती कीमत पर इस नई होंडा की स्कूटर को लॉन्च किया गया है। ये नया स्कूटर 2023 होंडा डीओ अब 3 वेरिएंट्स-स्टैंडर्ड, डीलक्स और स्मार्ट में भी जल्द ही उपलब्ध होगा, जिनकी कीमत क्रमश: 70,211 रुपये, 74,212 रुपये एवं 77,712 रुपये (एक्स शोरूम) है। 2023 होंडा डियो में अब होंडा स्मार्ट की का भी सिस्टम दिया गया है, जिसमें स्मार्ट फाइंड, स्मार्ट अनलॉक, स्मार्ट स्टार्ट और स्मार्ट सेफ जैसे फीचर्स होंगे। स्मार्ट-की के चलते इसमें एक एंटी-थेफ्ट सिस्टम है- यह फीचर चाबी के 2 मीटर से ज्यादा दूर जाते ही स्कूटर को लॉक कर देता है।

इस स्कूटर में यात्रा का समय और सर्विस इंडिकेटर भी दिया गया है

इस नए डियो स्कूटर में बीएसवीआई ओबीडी 2 के साथ 110सीसी पीजीएम – एफआई इंजन मिलेगा। यह इंजन 7.65 बीएचपी और 9एनएम पीक टॉर्क को भी जनरेट करता है। इसके फीचर्स की बात करें तो होडा के ये स्कूटर में फुल डिजिटल मीटर भी मिलता है, जो रेंज, एवरेज, माइलेज और रियल टाइम माइलेज जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां भी देता है। मीटर में कुल यात्रा का टाईम और सेवा सूचक जैसी महत्वपूर्ण जानकारी भी हमे आसानी से मिल जाती हैं। कयोंकि यह डिजिटल मीटर डीलक्स और स्मार्ट वेरियंट में भी उपलब्ध है। इसमें इंजन इनहिबिटर के साथ साइड स्टैंड इंडिकेटर भी है। इंजन को स्टाट/स्टॉप स्विच के साथ शुरू किया जा सकता है।

इस स्कूटर में 3 साल स्टैंडर्ड 7 साल वैकल्पिक एक्सटेंडेड वारंटी होगा l Honda Scooter Smart Key

इसमें एलइडी डे-टाइम रनिंग लैंप के साथ एलईडी हेडलैंप, फ्रंट पॉकेट और पासिंग स्विच दिया भी दिया गया होगा। 2023 होंडा डिओ में 160 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस, 18-लीटर का स्टोरेज कम्पार्टमेंट और दो ढक्कन वाला फ्यूल ओपनिंग सिस्टम है। इसमें टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और कॉम्बी-ब्रेक सिस्टम के साथ इक्वलाइज़र तथा 3-स्टेप एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन मिलती है। होंडा कंपनी इसके साथ ही इस स्कूटर में करीब 10-साल का वारंटी पैकेज भी ऑफर कर रही है, जिसमें 3 साल स्टैंडर्ड और 7 साल वैकल्पिक एक्सटेंडेड वारंटी भी होगा।

Source – Internet

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

ग्रामीण स्तर पर करे मुर्गी पालन होगा खूब मुनाफा इस बिज़नेस ने सबको कर दिया है माला मॉल।

भारत के ग्रामीण इलाकों में पोल्ट्री फार्मिंग एक बेहतरीन व्यवसाय है. मौजूदा...

Busines Idea: 500 रूपये लगा कर शुरू करे यह बिज़नेस हर महीने करे मोटी कमाई।

Business Idea: सिर्फ 500 से शुरू किया था यह बेहतरीन बिजनेस, अब...

फ्री सिलाई मशीन योजना का लाभ जाने कैसे ले |Free Silai Machine Yojana

Free Silai Machine Yojana : देश के बेरोजगार नागरिकों के लिए रोजगार...

Bee Farming : कम पैसो  में शुरू करे मधुमक्खी पालन का व्यवसाय, महीनो में कमाये लाखो रुपये ,जाने पूरी जानकारी  

बिजनेस आइडिया: कम निवेश, हर महीने बेहतरीन कमाई, पूरी जानकारी के साथ...