Monday , 18 November 2024
Home बिज़नेस IQOO Neo 7 Pro – का ये नया स्मार्टफोन जल्द ही भारतीय बाजार में दस्तक देने वाला है
बिज़नेस

IQOO Neo 7 Pro – का ये नया स्मार्टफोन जल्द ही भारतीय बाजार में दस्तक देने वाला है

IQOO Neo 7 Proआइकू नियो 7 प्रो 5जी भरती बाजार में आइकू नियो 7 प्रो 5जी को जून माह के अंत में लॉन्च किया जा सकता है। इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 144 एचजेड रिफ्रेश रेट के साथ अमोल्ड डिस्प्ले भी दिया जा सकता है। ऐसे में इसके संभावित स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स पर भी एक नजर डालते है।

नियो 7 प्रो 5जी के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स की जानकारी |IQOO Neo 7 Pro

इस दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी आइकू एक नया स्मार्टफोन आइकू नियो 7 प्रो 5जी को जल्द ही भारतीय बाजारों में लॉन्च करने की जोरदार तैयारी भी कर चूका है। और इस अपकमिंग स्मार्टफोन को कंपनी इस महीने के आखिर में भारतीय बाजार में जल्द से जल्द लॉन्च करने वाली है। पिछले दिनों कंपनी ने यह भी कंफर्म किया था कि वो नियो 7 सीरीज का ये नया स्मार्टफोन बाजार में ला रही है। और अभी हाल ही में आइकू के इस नए स्मार्टफोन से जुड़ा हुए एक टीजर भी जारी किया है।

ये स्मार्टफोन को ऑरेंज कलर के वेरिएंट में आएगा

आइकू नियो 7 प्रो 5जी के इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स की जानकारी आप यहां पर भी देख सकते हैं। और आइकू के इस नए टीजर को जारी किया गया है उसमें नियो 7 प्रो को कंफर्म किया गया है।

इसके अलावा टीजर से यह भी पता चलता है कि इस नए स्मार्टफोन को ऑरेंज कलर के वेरिएंट में आएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में आइकू नियो 8 5जी को आइकू नियो 7 प्रो 5जी के तौर पर भी उतारा जा सकता है। और आपको यह भी बता दें कि पिछले महीने में चीन में नियो 8 5जी को लॉन्च किया गया था।

आइकू नियो 7 नियो प्रो का स्पेसिफिकेशंस | IQOO Neo 7 Pro

आइकू नियो 7 प्रो स्मार्टफोन के इस स्पेसिफिकेशंस की अगर हम बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.68 इंच का अमोल्ड डिस्प्ले भी मिलने की उम्मीद जताई है। इसके अलावा भी 1.5 के का रिजॉल्यूशन और 144 एचजेड का रिफे्रश रेट भी मिल सकता है। इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 8जीबी रैम और स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 चिपसेट की सपोर्ट दी भी जा सकती है।

आइकू 7 नियो प्रो का संभावित कैमरा

इस स्मार्टफोन में ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर आइकू का ये नया स्मार्टफोन फनटच ओएस 13 के साथ एंड्रायड 13 आउट ऑफ द बॉक्स पर चल सकता है। इसके दौरान इस स्मार्टफोन में ओआयएस सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का सैमसंग जीएन 5 का प्राइमरी कैमरा भी मिलने की आशंका जाताई जा रही है। इस नए अपकमिंग हैंडसेट में 2 हटर््ज का पोर्टरेट लेंस भी आने की उम्मीद जताई जा रही है। वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए 16 हटर््ज का सामने का कैमरा भी दिया जा सकता है।

आइकू 7 नियो प्रो की कीमत | IQOO Neo 7 Pro

आइकू के इस नए मोबाइल की ज्यादा जानकारी अभी तक सामने नहीं आई हैं। फिलहाल कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत की भी जानकारी अभी तक शेयर नहीं की है।

रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय बाजारों में इस स्मार्टफोन की संभावित कीमत 38,000 रुपये से लेकर 42,000 रुपये के बीच हो सकती है, कंपनी ने इस स्मार्टफोन को लॉन्च करने की कोई भी तारिख निश्चित नहीं की है। ऐसे में इस डिवाइस को जून माह के अंत में ही लॉन्च किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है।

Source – Internet

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

फ्री सिलाई मशीन योजना का लाभ जाने कैसे ले |Free Silai Machine Yojana

Free Silai Machine Yojana : देश के बेरोजगार नागरिकों के लिए रोजगार...

Business Idea :-  घर बैठे कर सकते है पापड़ का  बिज़नेस, जानिए इससे जुड़ी जानकारी

हर कोई अपना खुद का बिजनेस करना चाहता है. और मैं अच्छे...