JCB Ka Viral Video – घटना कभी भी घट सकती है किसी के भी साथ घट सकती है। कई बार तो ये घटना मशीनो के साथ ही हो जाती है।इन दिनों जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वो एक दम अलग है जिसमे देखा जा सकता है की एक जर्जर ब्रिज को तोड़ रही जेसीबी मशीन ब्रिज के साथ ही भरभरा कर गिर जाती है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पुल के ऊपर थी जेसीबी(JCB Ka Viral Video)
दरअसल, इस वीडियो को कई यूजर्स ने शेयर किया है जिसमें पूरी खौफनाक घटना कैद हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना गुजरात के बनासकांठा की है. इसे एक प्रकार से लापरवाही बताया जा रहा है. हुआ यह कि एक पुल को जिस जेसीबी को बुलाया गया वह पुल के ऊपर चढ़कर इसे गिराने पहुंच गई. जेसीबी पुल के ऊपर दिखाई दे रही है.
ये भी पढ़ें – जांच कमेटी की पड़ताल के बाद कराए गए बोरवेल बंद , अब खुले मिले तो होगी सीधे एफआईआर
पुल के साथ नीचे गिरी जेसीबी(JCB Ka Viral Video)
इस दौरान पुल को गिराते समय अचानक पुल का वह हिस्सा गिर जाता है, जिस पर जेसीबी खड़ी हुई है. इसके बाद जेसीबी खुद वहां क्रैश हुए पुल के साथ ऐसी गिरी जैसे एक बड़ा धमाका हुआ. तुरंत सभी कर्मचारी उस तरफ दौड़ने लगे कार्य शुरू किया गया. बताया जा रहा है कि जेसीबी के चालक को मामूलीं चोटें आई हैं. फिलहाल इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
                                                                                                                                
				            
				            
				            
				            
                            
                                        
                                        
				            
				            
				            
				            
			        
			        
			        
			        
Leave a comment