बैतूल – Katha Sthal Bhojan Shala –शिव भक्तों के लिए भोजन प्रसादी के लिए चल रही भोजन शाला के प्रभारी जितेन्द्र कपूर ने पंडित प्रदीप मिश्रा से भोजन शाला आने का आग्रह किया था। जिसको लेकर शनिवार की रात लगभग 10 बजे पं. प्रदीप मिश्रा भोजन शाला पहुंचे और वहां पर भोजन बनाने की प्रक्रिया को देखकर प्रसन्न हुए और अपने आपको रोक नहीं पाए और अपने हाथ से ही बड़ी कड़ाई में बन रही सब्जी को चलाया और सभी सेवा कार्य में जुटे सभी सदस्यों की उन्होंने सराहना की। आज कथा के दौरान उन्होंने भोजन शाला की और भोजन बनाने में जुटे लोगों की सराहना की।
बैतूल में कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की श्री शिव महापुराण कथा के दौरान शिव भक्तों के लिए आयोजित किए गए भंडारे में रिकॉर्ड टूट गया । 7 दिन में 5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने भंडारे में भोजन प्रसादी ग्रहण किया । भोजन बनाने की भी व्यवस्था अनोखी रही गुड़ बनाने की कड़ाही में सब्जी दाल दलिया और खिचड़ी बनाई गई ।
Katha Sthal Bhojan Shala -जब पंडित प्रदीप मिश्रा ने सब्जी बनाने में बटाया हाथ
बैतूल में 12 दिसंबर से 18 दिसंबर तक कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया था। कथा में स्थानीय श्रद्धालुओं के अलावा कई प्रदेशों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु कथा सुनने पहुंचे थे । श्रद्धालुओं के भोजन का इंतजाम आयोजन समिति ने किया था 17 एकड़ के खेत में अन्नपूर्णा भोजनशाला के नाम से भंडारे का आयोजन किया गया ।
लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के भोजन बनाने के लिए 15 सौ से अधिक लोग 18 घंटे सेवा दे रहे थे । भोजन में जहां महिलाएं हाथों से पूड़ी बेल रही थी ,तो वही गुड़ बनाने की कड़ाही में सब्जी खिचड़ी और दलिया बनाया जा रहा था बड़ी-बड़ी कड़ाही में 8 से 10 लोग सब्जी खिचड़ी बना रहे थे ।
ये भी पढ़ें – गरीबों के सुख-दुख में शामिल होने से बढ़ती है आयु:पं. प्रदीप मिश्रा
पहले दिन श्रद्धालुओं की संख्या कम थी लेकिन उसके बाद प्रतिदिन संख्या बढ़ती जा रही थी और आखिरी के समय में यह संख्या लाख के ऊपर पहुंच रही थी । भोजन शाला के सहयोगी मुन्ना मानकर ने बताया कि 7 दिन में 5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसादी ग्रहण किया है। भंडारे में 20 ट्रक सब्जी ,500 क्विंटल आटा, 300 क्विंटल चावल के अलावा अन्य सामग्री सहयोग के माध्यम से भोजनशाला को मिली थी । हजारों श्रद्धालुओं ने 1 किलो आटा 1 किलो चावल और 1 लीटर तेल का पैकेट बनाकर भोजनशाला को दान किया है।
शिव कथा सुनने आए श्रद्धालुओं ने भी अन्नपूर्णा भोजनशाला की सराहना की और कहा कि स्वादिष्ट भोजन व्यवस्थित ढंग से मिला है किसी भी श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं हुई है ।
भोजन शाला प्रभारी जितेंद्र कपूर के साथ रामकिशोर बोरबन, मुन्ना मानकर,मनीष पटेल,इंद्रपाल पुन्डे,ओम मालवीय का सहयोग सराहनीय रहा ।
Leave a comment