शहर में निकाली वाहन रैली
Jubilee: बैतूल। आज चैती चांद और झूलेलाल जयंती के अवसर पर बैतूल की पूज्य सिंधी पंचायत के द्वारा जयंती धूमधाम से मनाई गई। सिंधी समाज के आराध्य देव झूलेलाल जयंती पर गुरुद्वारे में धार्मिक आयोजन किए गए। आज सुबह समाज के युवाओं के द्वारा शहर में वाहन रैली निकालकर झूलेलाल जयंती की शुभकामनाएं दी। इसके अलावा जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए गए जिसमें समाज के बुजुर्गों के द्वारा प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का सम्मान किया जाएगा। इसके साथ ही समाज के प्रतिभाशाली डॉ. नंदिनी हिराणी का भी सम्मान किया जाएगा। शाम को झूलेलाल जी को कलश के रूप में स्थापित कर उनकी शोभायात्रा शहर में भ्रमण करेगी। शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया जाएगा।

Leave a comment