Message: धार/भोपाल: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने 75वें जन्मदिन पर बुधवार को मध्यप्रदेश की धरती से देश को सशक्त संदेश दिया। धार जिले के भैंसोला गांव में देश के पहले पीएम मित्रा पार्क की आधारशिला रखते हुए उन्होंने कहा—
“मां भारती की आन-बान-शान से बड़ा कुछ नहीं। यह नया भारत है, जो घर में घुसकर मारता है। हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने मर-मिटने की सौगंध लेकर सबकुछ देश के लिए समर्पित किया था। आज 140 करोड़ लोग विकसित भारत का संकल्प लेकर आगे बढ़ रहे हैं।”
चार स्तंभ बताए – नारी, गरीब, युवा और किसान
प्रधानमंत्री ने कहा कि विकसित भारत की यात्रा चार स्तंभों पर टिकी है—
- नारी शक्ति
- गरीब
- युवा
- किसान
उन्होंने भगवान विश्वकर्मा जयंती पर कौशल और निर्माण में लगे करोड़ों लोगों को नमन किया और महर्षि दधिचि के त्याग को मानवता की प्रेरणा बताया।
पीएम मित्रा पार्क से मिलेगा बड़ा औद्योगिक तोहफा
- धार में पीएम मित्रा पार्क कपड़ा उद्योग को नया आयाम देगा।
- 700 करोड़ रुपये की लागत से अल्ट्रा मॉर्डन औद्योगिक क्षेत्र विकसित हो रहा है।
- अब तक 60 कंपनियों से करार और करीब 20 हजार करोड़ का निवेश सुनिश्चित।
- उद्योग, युवाओं के रोजगार और खेती-किसानी – तीनों को सामंजस्य से बढ़ावा।
सीएम मोहन यादव ने कहा – “मोदी हे तो मुमकिन है”
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस की नीति से दुनिया को नए भारत का परिचय कराया है।
- अयोध्या में श्रीरामलला का भव्य मंदिर,
- जम्मू-कश्मीर में सबसे ऊंचा पुल,
- और 78 साल बाद मिजोरम में ट्रेन—
ये सभी उपलब्धियां मोदी जी के नेतृत्व का परिणाम हैं।
पोषण पखवाड़ा का शुभारंभ
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा के लिए सिंगल क्लिक से राशि ट्रांसफर की और महिलाओं-परिवारों के स्वास्थ्य और पोषण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया।
साभार…
Leave a comment