Tuesday , 22 July 2025
Home Uncategorized New Fund: ऑपरेशन सिंदूर के ढाई महीने बाद फिर खौल उठा आतंकी कारखानों का जाल
Uncategorized

New Fund: ऑपरेशन सिंदूर के ढाई महीने बाद फिर खौल उठा आतंकी कारखानों का जाल

ऑपरेशन सिंदूर के ढाई महीने बाद फिर

पाकिस्तान ने बहाल किए आतंकी ठिकाने

New Fund: इस्लामाबाद/नई दिल्ली। भारत द्वारा 7 मई की रात किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की प्रभावशाली स्ट्राइक में पाकिस्तान में स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के कम से कम 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया गया था। लेकिन महज ढाई महीने बाद पाक सरकार और सेना ने इन नष्ट किए गए आतंकी अड्डों की मरम्मत और पुनर्निर्माण का काम शुरू कर दिया है।

💰 पाकिस्तान ने खोला खजाना, 100 करोड़ का नया फंड

सूत्रों के मुताबिक, इन 9 आतंकी ठिकानों की बहाली के लिए अब तक 100 करोड़ रुपए से अधिक की राशि आवंटित की गई है। यह फंड पाकिस्तानी आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर की सिफारिश पर मंजूर हुआ है, जिसमें आर्मी वेलफेयर स्कीम और आर्मी हाउसिंग फंड से पैसे डायवर्ट किए गए हैं।

पहले चरण में 50 करोड़ रुपए का फंड जारी किया गया था, जो अब दोगुना हो गया है। इन फंड्स के ज़रिए न केवल इमारतों की मरम्मत कराई जा रही है, बल्कि आतंकियों के लिए प्रशिक्षण केंद्रों और मदरसों में छात्रों की वापसी भी सुनिश्चित की गई है।


🏗️ चीन की कंपनी से मिलाया हाथ

पाक सरकार ने मरम्मत कार्य के लिए चीन की निर्माण कंपनी गेझोउबा ग्रुप से संपर्क किया है, जो पहले से पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) में काम कर रही है। यह कंपनी मुजफ्फराबाद, कोटली और भिंबर में तबाह हुए मदरसों और लॉन्चपैड्स की मरम्मत कर रही है। साथ ही पंजाब प्रांत में भी नई साइट्स की तलाश जारी है।


🧨 बहावलपुर और मुरीदके: भारत की सबसे बड़ी स्ट्राइक के बाद पुनर्स्थापना तेज

भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में लश्कर के मुरीदके और जैश के बहावलपुर मुख्यालय पर सबसे बड़ा हमला किया था। अब इन क्षेत्रों की मरम्मत के लिए 60 करोड़ रुपए का फंड जारी किया गया है।

  • मुरीदके मदरसा में अब तक 6 हजार छात्र लौट चुके हैं।
  • बहावलपुर के मदरसे में 12 हजार छात्रों की वापसी हो चुकी है।

जैश के मुख्यालय सुभान अल्लाह मस्जिद की गतिविधियों की रिपोर्ट सीधे आर्मी चीफ मुनीर को भेजी जाती है, जिससे यह स्पष्ट है कि जैश को फिर से सक्रिय किया जा रहा है।


🔄 IMF और ADB से मिले कर्ज का दुरुपयोग?

सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से मिले ₹12,000 करोड़ और एशियाई विकास बैंक (ADB) से मिले ₹7,000 करोड़ में से कुछ राशि आतंकी इन्फ्रास्ट्रक्चर की मरम्मत में डायवर्ट कर दी है।

  • अब्बास मस्जिद (मुजफ्फराबाद) और
  • सुभान अल्लाह मस्जिद (बहावलपुर) की मरम्मत में IMF/ADB की राशि उपयोग में लाई गई।

हालांकि पाकिस्तान सरकार और सेना ने फंडिंग स्रोतों पर चुप्पी साध रखी है।


⚠️ ब्लैकलिस्ट की कगार पर पाकिस्तान?

FATF (फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स) ने पहले भी पाकिस्तान को 2018 से 2022 तक ग्रे लिस्ट में रखा था। 2025 में FATF पाकिस्तान की आतंकवाद-विरोधी कार्रवाई की पुनः समीक्षा करेगा। यदि यह पुष्टि होती है कि अंतरराष्ट्रीय मदद का पैसा आतंकी ढांचों पर खर्च किया गया, तो पाकिस्तान को ब्लैक लिस्ट में डाला जा सकता है। इसका सीधा असर पाकिस्तान की विदेशी सहायता और अर्थव्यवस्था पर होगा।


📆 ऑपरेशन सिंदूर: 7 मई की रात की रणनीतिक स्ट्राइक

  • भारत ने 7 मई को रात 1:30 बजे पाक अधिकृत क्षेत्रों में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की।
  • टारगेट्स में शामिल थे: कोटली, बहावलपुर, मुरीदके, बाग और मुजफ्फराबाद
  • स्ट्राइक में 100 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि हुई थी।

इनमें लश्कर का हेडक्वार्टर और जैश सुप्रीमो मसूद अजहर का ठिकाना भी शामिल था। मसूद अजहर को अब ISI के सेफ हाउस में रखा गया है और उसकी लोकेशन हर 15 दिन में बदली जा रही है।

साभार… 

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Death: खेलते समय पानी में डूबने से बच्चे की मौत

Death: बैतूल। खेलते-खेलते गहरे पानी में डूबने से एक 10 वर्षीय बालक...

Death: खेलते समय पानी में डूबने से बच्चे की मौत

Death: बैतूल। खेलते-खेलते गहरे पानी में डूबने से एक 10 वर्षीय बालक...

Transportation: मुल्ला पेट्रोल पंप चौराहे से हटेगा ट्रांसफार्मर

सड़क चौड़ीकरण से नहीं होगा यातायात बाधित Transportation: बैतूल। शहर के विकास...

Tejas express: इंदौर-मुंबई तेजस एक्सप्रेस 23 जुलाई से शुरू, किराया अवंतिका और दुरंतो से अधिक

Tejas express: भोपाल/इंदौर: मध्यप्रदेश की पहली तेजस सुपरफास्ट ट्रेन 23 जुलाई 2025...