Home देश Oppo A1 Vitality Edition -ओप्पो वेटिलीटी एडिशन लाया दमदार कैमरा और पावरफुल चार्जिंग वाला स्मार्ट फोन जाने इसकी कीमत
देशबिज़नेस

Oppo A1 Vitality Edition -ओप्पो वेटिलीटी एडिशन लाया दमदार कैमरा और पावरफुल चार्जिंग वाला स्मार्ट फोन जाने इसकी कीमत

Oppo A1 Vitality Editionओप्पों कंपनी ने लाया अपना नया स्मार्ट फोन जो कि दमदार कैमरा ओर पावरफुल चार्जिंग के साथ यह स्मार्टफोन काफी कम कीमत वाला साबित हो सकता है जाने कंपनी ने इसकी क्या कीमत निर्धारित की है ।

इसके अलावा इस स्मार्ट फोन में 6.56 इंच का 90 हटर््ज रिफ्रेश कीमत वाला डिस्प्ले मिलता है। इसमें 1612&720 पिक्सल रिजॉल्यूशन मिलता है। पीक ब्राइटनेस 480 निट्स की है। ओप्पो ने पिछले महीने लॉन्च किए स्मार्टफोन ओप्पो ए 1 5 जी का यह नया एडिशन ओप्पो ए 1 वेटिलीटी एडिशन के नाम से पेश कर दिया है।

फोन देखने में ओप्पो ए 58 5 जी का ही रिब्रैंडेड वर्जन लगता है जिसे कंपनी ने पिछले साल लॉन्च किया था। ओप्पो ए 1 वेटिलीटी एडिशन में 6.56 इंच का डिस्प्ले है जिसके साथ में 90एचजलेड का रिफ्रेश रेट है।

यह साइज में काफी पतला है जो कि केवल 7.99 एमएम मोटाई का है। फोन में डीमेसिंटी 6020 चिपसेट दिया गया है। इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन की जानकारी नीचे दी जा रही है।

ओप्पो ए1 वेटिलीटी एडिशन की कीमत | Oppo A1 Vitality Edition

ओप्पो ए1 वेटिलीटी एडिशन की कीमत चीन में कंपनी ने 1799 युआन (लगभग 21 हजार रुपये) रखी है। इस फोन को क्वाइट सी ब्लू, स्टारी ब्लैक और फ्रेश विंड पर्पल में खरीदा जा सकेगा।

ओप्पो ए1 वेटिलीटी एडिशन स्पेसिफिकेशनस | Oppo A1 Vitality Edition

जैसा कि पहले बताया गया है, ओप्पो के इस नए फोन में 6.56 इंच का 90एचजेड रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलता है। इसमें 1612&720 पिक्सल रिजॉल्यूशन मिलता है। पीक ब्राइटनेस 480 निट्स की है। टेक्नोबग के अनुसार, कुल मिलाकर फोन बजट में एक रिच व्यूइंग एक्सपीरियंस देने वाला डिस्प्ले ऑफर करता है।

फोन में डिमेंसिटी 6020 चिपसेट का इस्तेमाल कंपनी ने किया है। यह प्रोसेसर ।76 आर्किटेक्चर पर बना है। साथ में माली – जी 57 जीपीयू को भी पेअर किया गया है। फोन का खास फीचर इसका रैम एक्सपेंडेबल होना है। डिवाइस 12 जीबी रैम के साथ आता है। एक्सपेंड होकर यह 20 जीबी तक इस्तेमाल किया जा सकता है। यानि कि 8 जीबी तक एक्सपेंडेड रैम फीचर इसमें शामिल है।

ओप्पो ए1 वाइटेलिटी एडिशन के कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलता है, साथ में 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलता है। फ्रंट में यह 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के साथ आता है। फोन में 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी शामिल है।

इसके साथ मे सूपर वॉस 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। डिवाइस की मोटाई केवल 7.99 एमएम है और इसका वजन केवल 188 ग्राम है। इसके अलावा इसमें धूल और पानी से बचाव के लिए आईपी 54 रेटिंग भी दी गई है।

Source – Internet


Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Oppo Reno 10 – सीरीज होगी भारत में लॉन्च, जाने इसके फीचर्स और डिजाइन

Oppo Reno 10 – अगले महीने लॉन्च होने वाले कई स्मार्टफोन सीरीज...

Farming – कम पानी में धान की खेती करना चाहते हैं तो अभी सीधी बुवाई की तैयारी

Farming – भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान ने वैसे तो इस...

Sawan Upay – इस बार सावन में करें ये 5 उपाय, आपकी सारी मन्नतें होगी पूरी

Sawan Upay – वैसे तो हिंदू धर्म में सावन का महीना बहुत...