Poor families: आठनेर। स्वतंत्र किसान पार्टी ने गरीब परिवारों को आवासीय पट्टे जारी करने की मांग को लेकर तहसीलदार आठनेर के माध्यम से कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। राष्ट्रीय अध्यक्ष अयाज खान ने बताया गया कि आठनेर वार्ड क्रमांक 10 सहित जिले के अन्य क्षेत्रों में हजारों गरीब परिवार पिछले 40-50 वर्षों से निवास कर रहे हैं। इन परिवारों ने मकान कर, बिजली बिल और नल कर जैसे सभी टैक्स नियमित रूप से जमा किए हैं, बावजूद इसके उन्हें अब तक उनके आवास के पट्टे जारी नहीं किए गए हैं।
प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
पार्टी ने प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह समस्या केवल आठनेर तक सीमित नहीं है, बल्कि जिलेभर में हजारों ऐसे परिवार हैं जो अपने हक के पट्टे से वंचित हैं। ज्ञापन में मांग की गई कि आठनेर वार्ड क्रमांक 10 सहित जिलेभर के पात्र गरीब परिवारों को जल्द से जल्द उनके आवास के पट्टे जारी किए जाएं। इस मुद्दे पर प्रशासन द्वारा एक विशेष समिति गठित कर समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। पट्टे जारी करने में होने वाली देरी की जिम्मेदारी तय की जाए और संबंधित अधिकारियों पर उचित कार्रवाई हो।
यह थे मौजूद
स्वतंत्र किसान पार्टी ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि प्रशासन ने इस मुद्दे पर जल्द कार्रवाई नहीं की, तो पार्टी जिलेभर में बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगी। पार्टी ने चेतावनी दी कि आंदोलन के दौरान उत्पन्न होने वाली स्थिति की पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अयाज खान ने कहा कि गरीब जनता के अधिकारों का सम्मान करना प्रशासन की जिम्मेदारी है। उन्होंने इस मुद्दे पर त्वरित और ठोस कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि यह गरीबों के न्याय और सम्मान का सवाल है। ज्ञापन देने वालों में राजकुमार, दिलीप, महादेव, अशोक, अनीता, किशोर, पार्वती, सविता, रीना, फरीदा, वामन, बालकृष्ण, बिरज, गब्बर, मल्लू, भादू सोनू उपस्थित थे।
Leave a comment