पंचकर्म महर्षि गुरुवर प्रभार तानाजी की जयंती पर दिया गया सम्मान
Respected: बैतूल। आयुर्वेद और पंचकर्म जगत में उत्कृष्ट कार्य करने वाले वैद्यों को प्रोत्साहन देने हेतु महाराष्ट्र के आनंदवन में 4 जनवरी 2025 को गुरुस्मरण-03 वार्षिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। यह आयोजन पंचकर्म महर्षि गुरुवर प्रभाकर तानाजी की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था।
इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में देश भर से 10 वैद्यों को आयुर्वेद और पंचकर्म के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया। मध्यप्रदेश के बैतूल से डॉ. वैभव वैद्य का चयन उनके लंबे समय से आयुर्वेद एवं पंचकर्म के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए किया गया। डॉ. वैभव वैद्य की इस उपलब्धि पर बैतूल नगर, जिले और प्रदेश के मित्रों, परिजनों एवं शुभचिंतकों ने उन्हें बधाइयां दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Leave a comment