Royal Enfield – रायल इनफील्ड कंपनी अपनी नई टू-व्हीलर बाइक इस साल चार नई बाइक को लॉन्च करने वाली है। तो आइए हम आपको इन चार नई टू-व्हीलर बाइक से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी देते हैं।
इस साल लॉन्च करेगी कंपनी ये 4 नई बाईक्स | Royal Enfield
रॉयल एनफील्ड अपने इस नए उत्पाद लाइनअप के विस्तार के लिए काम कर रही है, कंपनी भारतीय बाजार में सुपर मेटोर 650 को लॉन्च कर चुकी है और साथ ही इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 के अपडेटेड मॉडल को भारतीय बाजार में ला चुकी है। अब सामने आई जानकारी से इस बात का पता चला है कि कंपनी इस साल चार अपनी चार नई बाईक्स को लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर चूकी है।
- Also Read – Tomato Farming – बरसात के कारण फसलों में लगी बीमारी, किसानों के लिए लागत निकालना मुश्किल हुआ
 
रायल इनफील्ड हिमालयन 450
रॉयल एनफील्ड की अपकमिंग बाइक हिमालयन 450 का इंतजार लंबे समय से हो रहा है। अभी कंपनी की बाइक्स के साथ बड़ी समस्या इसकी वजह यह है, कि इसी चीज से निपटने के लिए कंपनी ने अपनी इस अपकमिंग बाइक के लिए नया लिक्विड कूल्ड 450 सीसी का इंजन विकास किया है जो 40 से 45 बीएचपी की पावर और 40 एनएम का टॉर्क जेनरेट करेगा। इस मोटरसाइकिल के इस साल दिवाली के लॉन्च होने के आसार है।
रायल इनफील्ड बुलेट 350 | Royal Enfield
जो एक मंच पर सर्वोत्तम बाईक्स को बाजार में ग्राहकों से बढ़िया प्रतिक्रिया भी मिल रही है और इसी को देखते हुए कंपनी अपनी इस आगामी आने वाली पीढ़ी बुलेट को भी इसी मंच पर तैयार करेगी। इस मोटरसाइकिल में उसी इंजन का उपयोग किया जाएगा, जो कि क्लासिक 350 की तुलना में कंपनी की ये आगामी बाइक्स दिखने में थोड़ी बुनियादी लगेगी।
- Also Read – Apple Ki Kheti – बिहार के किसानों को सेब की खेती करने पर मिलेगी 50 प्रतिशत तक की मिलेगी सब्सिडी
 
रायल इनफील्ड शॉटगन 650
रायल इनफील्ड कंपनी ने जनवरी माह में अपनी प्रमुख बाइक सुपर मेथर 650 को लॉन्च किया था, ये एक क्रूजर बाइक है जो कुछ लोगों को ही पसंद आती है और कुछ लोगों को नहीं। इसलिए कंपनी एक ऐसी मोटरसाइकिल पर काम कर रही है जो मिड सेट फुटपेग और फ्लैट हैंडलबार के साथ आएगी। इसके अलावा इसमें अलग एग्जॉस्ट डिजाइन भी किया गया है।
रायल इनफील्ड क्लासीक बाबर 350 | Royal Enfield
दरअसल ये चौथी मोटरसाइकिल के बारे में अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। कहा जा रहा है कि यह क्लासिक 350 का बॉबर वर्जन हो सकता है। परिक्षण के दौरान इस मोटरसाइकिल का व्हाइट वॉल टायर और सिंगल सीट के साथ इसके प्रसतुत किया गया है।
Source – Internet
                                                                                                                                
				            
				            
				            
				            
                            
                                        
                                        
				            
				            
				            
				            
			        
			        
			        
			        
Leave a comment