Tuesday , 8 April 2025
Home Uncategorized Sad News: कुएं में दम घुटने से 8 लोगों की मौत
Uncategorized

Sad News: कुएं में दम घुटने से 8 लोगों की मौत

कुएं में दम घुटने

शुक्रवार को एक साथ जलीं चिताएं

Sad News:खंडवा: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के कोंडावत गांव में शुक्रवार सुबह का नज़ारा बेहद गमगीन था। गांव के मुक्तिधाम में जब एक साथ 8 चिताएं जलीं, तो वहां मौजूद हर आंख नम हो गई। अपने पिता को मुखाग्नि देती बेटी का चेहरा देखकर लोगों का कलेजा फटने को आया। इस दिल दहला देने वाली घटना की शुरुआत गुरुवार शाम हुई, जब गांव के एक पुराने कुएं में जहरीली गैस से दम घुटने की वजह से 8 लोगों की जान चली गई


🕳️ एक के बाद एक जान देने वाले कुएं का कहर

यह हादसा तब हुआ जब गणगौर विसर्जन के लिए गांव निवासी अर्जुन पटेल कुएं की सफाई करने उतरे। कुएं के भीतर जहरीली गैस पहले से मौजूद थी, जिससे अर्जुन बेहोश होकर दलदल में फंस गए। उन्हें बचाने के प्रयास में एक-एक कर 7 अन्य लोग भी कुएं में उतर गए, लेकिन सभी दम घुटने से अपनी जान गंवा बैठे।


🧍‍♂️🧍‍♀️ तीन घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन

हादसे की सूचना मिलने पर प्रशासन ने रेस्क्यू टीम को मौके पर भेजा। करीब 3 घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद सभी शव कुएं से निकाले गए और रात 12 बजे तक जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम किया गया।

शुक्रवार सुबह साढ़े 8 बजे सभी शवों को अलग-अलग वाहनों में गांव लाया गया। अंतिम दर्शन और श्रद्धांजलि के बाद मुक्तिधाम में एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए।


🤝 प्रशासन की घोषणा: 4-4 लाख रुपए की आर्थिक मदद

एसडीएम बजरंग बहादुर ने बताया कि मृतकों के परिजन को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जिस कुएं में हादसा हुआ, उसे तोड़कर मुरुम से भरवाया जाएगा, ताकि भविष्य में कोई और हादसा न हो।


🙏 मुख्यमंत्री ने जताया शोक

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस हृदयविदारक घटना पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा –
“खंडवा के छैगांवमाखन क्षेत्र के कोंडावत गांव में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में 8 व्यक्तियों के काल कवलित होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि सभी पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।”


📌 सवाल भी खड़े हुए

इस घटना ने गांवों में पुराने कुओं की स्थिति और उनमें सुरक्षा मानकों की अनदेखी को लेकर प्रशासनिक लापरवाही पर भी सवाल खड़े किए हैं। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि गांव के अन्य पुराने कुओं की भी जांच कराई जाए।

साभार… 

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Medical College: मध्यप्रदेश कैबिनेट का बड़ा फैसला: निजी मेडिकल कॉलेज को 1 रुपए में जमीन

निजी मेडिकल कॉलेज को मिलेगा बड़ा प्रोत्साहन Medical College: भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ....

Dignity of life: प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न, भण्डारा कल

Dignity of life: बैतूल। नगर के देशबंधु वार्ड टिकारी स्थित श्री राम...

Session: अहमदाबाद में शुरू हुआ कांग्रेस का 84 वाँ अधिवेशन

सोनिया-राहुल और मल्लिकार्जुन खड़गे पहुंचे Session: अहमदाबाद(ई-न्यूज)। कांग्रेस का 84 वाँ अधिवेशन...

Report: बीजेपी को मिले 2064, कांग्रेस को 190 करोड़

राष्ट्रीय राजनैतिक दलों को मिले चंदे की रिपोर्ट में हुआ खुलासा Report:...