Saved life: चिचोली:/ आनंद राठौर: जिले में बीते एक सप्ताह से जारी मूसलधार बारिश के कारण नदियों और नालों में उफान बना हुआ है। इसके बावजूद कई लोग बाढ़ग्रस्त पुल-पुलियों को पार करने की कोशिश में जान जोखिम में डाल रहे हैं। ऐसा ही एक हादसा मंगलवार शाम को शाहपुर ब्लॉक में देखने को मिला। शाहपुर ब्लॉक के ढ़ोढ़रा-महू-खरवार मार्ग पर स्थित मोहरण नदी की पुलिया पर एक सफेद बोलेरो वाहन तेज बहाव में बह गया। गनीमत रही कि मौके पर मौजूद सतर्क ग्रामीणों ने तत्काल बचाव अभियान चलाया और वाहन सवार शिक्षक की जान बचा ली।
घटना का विवरण:
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीजादेही थाना क्षेत्र के ग्राम खरवार निवासी गौतम सुहाने मंगलवार शाम करीब 6 बजे अपने बोलेरो वाहन से बोड रैयत जाने के लिए निकले थे। रास्ते में मोहरण नदी की पुलिया पर तेज बाढ़ के बावजूद उन्होंने वाहन निकालने का प्रयास किया। इसी दौरान बोलेरो वाहन बहाव की चपेट में आकर नदी में बह गया। वाहन कुछ दूरी तक बह गया था, लेकिन पास ही मौजूद ग्रामीणों ने समय रहते मौके पर पहुंचकर साहसिक प्रयास करते हुए बोलेरो चालक गौतम सुहाने को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। गौतम सुहाने जिले के एक बोर्ड स्कूल में शिक्षक के रूप में पदस्थ हैं। हादसे के बाद ग्रामीणों ने उन्हें प्राथमिक उपचार भी उपलब्ध कराया।
सावधानी की अपील:
प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने अपील की है कि बाढ़ के दौरान किसी भी स्थिति में नदी-नालों और पुल-पुलियों को पार करने से बचें। थोड़ी सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है।
Leave a comment